LOADING...
जीप की 2022 रग्ड SUV ट्रेलहॉक हुई लॉन्च, मिला कॉस्मेटिक और फीचर अपडेट
भारत में लॉन्च हुई 2022 अपडेटेड ट्रेलहॉक

जीप की 2022 रग्ड SUV ट्रेलहॉक हुई लॉन्च, मिला कॉस्मेटिक और फीचर अपडेट

Feb 28, 2022
08:30 am

क्या है खबर?

अमेरिकी कार निर्माता कंपनी जीप ने अपनी नई रग्ड SUV ट्रेलहॉक को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसे कंपास लाइन-अप में फिर से पेश किया गया है। नई SUV उन लोगों के लिए बनी है जो अक्सर रोमांच और ऑफ-रोडिंग का मजा लेना चाहते हैं। अपडेटेड ट्रेलहॉक को इसके पारंपरिक ऑफ-रोड फोकस्ड गियर के अलावा, पिछले साल लॉन्च किए गए कंपास फेसलिफ्ट से कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड मिलते हैं।

एक्सटीरीयर

लुक में किए गए हैं कई बदलाव

लुक्स के मामले में नई ट्रेलहॉक में रेस्टाइल्ड हेडलैंप्स और रिवाइज्ड फ्रंट ग्रिल के रूप में कॉस्मेटिक हाइलाइट्स दिए गए हैं। इसके हुड पर ब्लैक डिकल्स, सभी पिलर्स पर ब्लैक फिनिश और विंडो बेल्टलाइन, साथ में रूफ और रूफ रेल्स पर रेड फिनिश देखने को मिले, जो इसके स्पोर्टी लुक में और इजाफा करते हैं। वहीं पीछे की तरफ SUV में ट्रेलहॉक बैज और डायमंड-कट 17-इंच अलॉय व्हील्स का एक नया सेट शामिल किया गया है।

इंटीरियर

कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस है केबिन

जहां तक इंटीरियर की बात है, SUV को रेगुलर मॉडल से अलग करने के लिए नए स्टाइलिंग फीचर्स की पेशकश की गई है। इसमें नया और पहले से बड़ा 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा, जिसमें यूकनेक्ट 5 सॉफ्टवेयर है, जो वॉयस रिकग्निशन के साथ ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करेगा। अन्य फीचर्स में एक 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग और नए इंस्ट्रूमेंट कंसोल को शामिल किया गया है।

इंजन

पुराने मॉडल जैसा है पावरट्रेन

नई जीप ट्रेलहॉक पहले की तरह ही 2.0 लीटर मल्टीजेट-II टर्बो डीजल इंजन का उपयोग करती है और इसे 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इंजन 3750rpm पर 170bhp की पावर और 1750 से 2500rpm पर 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही यह एक्टिव ड्राइव 4X4 सिस्टम, रॉक मोड, क्रूज कंट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल के साथ भी आई है। इसके अलावा जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए SUV में फ्रीक्वेंसी सिलेक्टिव डाइनमिक सस्पेंशन को जोड़ा गया है।

जानकारी

इस कीमत पर हुई है लॉन्च

2022 अपडेटेड ट्रेलहॉक की शुरुआती कीमत 30.72 लाख रुपये है, जो कि नियमित कंपास के टॉप-स्पेक मॉडल S से 1.38 लाख रुपये अधिक है। रेगुलर कंपास की कीमत 17.8 लाख रुपये से लेकर 29.34 लाख रुपये तक है और ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम पर है।