Page Loader
अधिक सुरक्षित SUV बनाने में जुटी मारुति, 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाले फीचर्स से होगी लैस
जल्द आएगी मारुति की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली SUV

अधिक सुरक्षित SUV बनाने में जुटी मारुति, 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाले फीचर्स से होगी लैस

Nov 05, 2021
05:30 pm

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी और टोयोटा एक नई SUV पर काम कर रही हैं, जिसे NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिलने के लिए विकसित किया जा रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि लैटिन न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (लैटिन NCAP) ने मारुति की स्विफ्ट और बलेनो की टेस्टिंग की थी, जिसमें सेफ्टी पैरामीटर में इन्हे जीरो रेटिंग मिली थी। कंपनी अब ज्यादा सेफ्टी फीचर्स वाले SUV पर काम कर रही है। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

जानकारी

टोयोटा के साथ मिलकर क्यों बन रही मारुति की SUV?

टोयोटा मोटर और सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने 2019 में हुए एक समझौते के तहत ऑटोमोबाइल के नए क्षेत्रों में एक साथ मिलकर काम करने का निर्णय लिया था। समझौते के तहत टोयोटा को अपनी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन (HEV) की तकनीक साझा करनी है, जबकि सुजुकी को सियाज और अर्टिगा के प्लेटफॉर्म पर विकसित कॉम्पैक्ट वाहनों की आपूर्ति करनी है। इसलिए, टोयोटा मारुति के साथ मिलकर इस नई SUV को बनाएगी।

लुक

कैसा होगा इसका लुक?

अपकमिंग SUV 2022 या 2023 में लॉन्च होगी। जानकारी के मुताबिक इसकी लंबाई लगभग 4.3 मीटर होने की उम्मीद है और यह टोयोटा के दहात्सु न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म (DNGA) पर आधारित होगी। साइज में यह मारुति की बाकी SUV की तरह ही होगी और नई कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस होगी। साथ ही टोयोटा इसके वर्जन्स भी लाएगी। हालांकि, इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि यह एक रीबैज वर्जन होगा या इसके डिजाइन्स में बदलाव किए जाएंगे।

इंजन

SUV में होगा 1.5 लीटर का इंजन

अपकमिंग SUV के पावरट्रेन की बात करें तो यह 1.5 लीटर, चार-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आएगा, जो 104bhp की पावर और 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। मारुति की बाकी SUVs की तरह ही इसे भी 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है और संभावना है कि मारुति इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प भी देगी।

जानकारी

स्मार्ट हाइब्रिड वाहन के रूप में भी आएगी नई SUV

5-स्टार NCAP रेटिंग के लिए बनने वाली इस SUV को सुजुकी या SHVS द्वारा स्मार्ट हाइब्रिड वाहन के तौर पर भी लाने की उम्मीद है। SHVS एक माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक है, इसलिए नई SUV को एक जबरदस्त हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आने की उम्मीद है। ऐसी संभावना है कि इसे एक अधिक पावरफुल 1.4 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो अधिकतम 127bhp की पावर और 235Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

मुकाबला

इन गाड़ियों को देगी टक्कर

मारुति की अपकमिंग SUV लॉन्चिंग के बाद टाटा मोटर्स और महिंद्रा की चार या पांच स्टार रेटिंग वाली गाड़ियों से मुकाबला करेगी। आपको बता दें कि भारत में टाटा पंच, अल्ट्रोज, नेक्सन, महिंद्रा XUV300 और मिराजो को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में पांच स्टार मिल चुके हैं। इसके अलावा यह हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, रेनो डस्टर, निसान किक्स, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन टाइगुन और MG एस्टर जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी।