
आ रहा है देश की पहला हाइड्रोजन आधारित एडवांस फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल, पायलट परियोजना लॉन्च
क्या है खबर?
टोयोटा और इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT) साथ मिलकर हाइड्रोजन आधारित एडवांस फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहनों (FCEV) के एक पायलट परियोजना पर काम कर रही हैं।
इस परियोजना में भारतीय सड़कों और जलवायु परिस्थितियों के हिसाब से दुनिया के सबसे उन्नत FCEV टोयोटा मिराई पर अध्ययन किया जाएगा।
इसका उद्घाटन परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया है।
बता दें, भारत में अपनी तरह की यह पहली परियोजना है, जिसका उद्देश्य हाइड्रोजन FCEV तकनीक के बारे में जागरूकता फैलाना है।
उद्देश्य
जागरूकता फैलाना है परियोजना का उद्देश्य
इस परियोजना का उद्देश्य हाइड्रोजन, FCEV तकनीक के बारे में जागरूकता फैलाना और भारत के लिए हाइड्रोजन आधारित समाज का समर्थन करने के लिए इसके फ़ायदों का प्रसार करना है।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार ग्रीन हाइड्रोजन द्वारा संचालित गाड़ियां भविष्य की एक महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी विकल्प होने जा रही है।
ये गाड़ियां विशेष रूप से बड़ी कारों, बसों, ट्रकों, जहाजों और ट्रेनों में मध्यम से लंबी दूरी की यात्रा के लिए सबसे उपयुक्त है।
कारण
इस वजह से चुनी गई है टोयोटा मिराई
टोयोटा मिराई के नाम सिंगल टैंक पर 1,359 किलोमीटर चलने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है, जिससे यह दुनिया की सबसे ग्रीन कार बन गई है।
टोयोटा मिराई के पास EPA सर्टिफिकेट भी है, जिसके अनुसार यह कार फुल टैंक पर 650 किलोमीटर की माइलेज देती है।
इसके आलवा हाइड्रोजन को फिर से भरने में कम समय लगता है और इलेक्ट्रिक वाहनों की तरह इसमें भी जीरो टेल पाइप उत्सर्जन होता है।
जानकारी
इंडियन ऑयल करेगी आपूर्ति
गडकरी ने भी हाल ही में कहा था कि वह टोयोटा मिराई का उपयोग स्वयं शुरू करेंगे। वहीं, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) इन वाहन के लिए हाइड्रोजन की आपूर्ति करेगा। सरकार के अनुसार इससे कार्बन उत्सर्जन को कम करने में बहुत मदद मिलेगी।
नई लॉन्चिंग
हाल में लॉन्च हुई है टोयोटा ग्लैंजा फेसलिफ्ट
अभी कुछ दिनों पहले ही टोयोटा ने अपनी लोकप्रिय ग्लैंजा के फेसलिफ्ट मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह कार हाल ही में लॉन्च हुई बलेनो फेसलिफ्ट का रीबैज वर्जन है।
कार के डिजाइन में काफी बदलाव किया गया है, जिससे यह कार पहले से ज्यादा आकर्षक दिखती है।
बता दें कि इसमें कंपनी की लेटेस्ट वर्जन के 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ इंजन स्टार्ट/स्टॉप तकनीक को शामिल किया गया है।