मारुति सुजुकी अर्टिगा बेस्ड टोयोटा रुमियन जल्द आ सकती है भारत, ट्रेडमार्क के लिए किया आवेदन
मारुति अर्टिगा का रीबैज्ड वर्जन जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है। टोयोटा ने भारत में रुमियन नेमप्लेट के लिए एक ट्रेडमार्क आवेदन दायर किया है, जिससे पता चलता है कि कंपनी अपने सात सीटर मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) को इसी नाम से लॉन्च करेगी। आपको बता दें कि हाल ही में इसे दक्षिण अफ्रीकी बाजार में बिक्री के लिए पेश किया गया था। तो आइये जानते हैं इस MPV के बारे में।
अर्टिगा के समान है डिजाइन
नयी रुमियन MPV लुक के मामले में बिल्कुल अर्टिगा के समान दिखती है। डिजाइन की बात करें तो टोयोटा रुमियन में मस्कुलर बोनट, क्रोम में बनी हॉरिजॉन्टल स्लेट ग्रिल, ब्लैक्ड-आउट एयर डैम और पावर एंटेना के साथ आकर्षक लुक दिया गया है। कार के किनारों पर शार्प कैरेक्टर लाइन्स, बॉडी-कलर्ड ORVMs और 15-इंच मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स उपलब्ध हैं। टोयोटा ने बैक को आकर्षक बनाने के लिए पीछे की तरफ हाई-सेट स्टॉप लैंप, विंडो वाइपर और रैप-अराउंड टेललैंप भी दिया है।
MPV में होगा 7.0-इंच टचस्क्रीन
केबिन के फीचर्स की बात करें तो टोयोटा रुमियन में 3-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, स्प्लिट सेकेंड रो सीट्स, कप होल्डर, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ बड़ा केबिन दिया गया है। केबिन में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए, वाहन में ड्यूल एयरबैग और पार्किंग के लिए एक रियर-व्यू कैमरा भी उपलब्ध है।
नई पेशकश में मिलेगा 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन
टोयोटा रुमियन में BS-6 मानकों को पूरा करने वाला 1.5 लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 105hp की पावर और 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक या 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा MPV को पांच कलर ऑप्शन-मिस्टिक पर्ल व्हाइट, एज़्योर ब्लू, सील ग्रे मेटैलिक, ऑटम ब्लेज रेड और शैडो ब्लैक पर्ल में पेश किया जाएगा।
कीमत और उपलब्धता
भारत में, टोयोटा रुमियन की कीमत और उपलब्धता की घोषणा इसके लॉन्च के समय की जाएगी। इसके अलावा, टोयोटा द्वारा बेल्टा को भी लॉन्च करने की उम्मीद है, जो देश में मारुति सियाज का एक री-बैज संस्करण होगा। यह टोयोटा यारिस के जगह पर आएगी।
सुजुकी की कार पर क्यों बेस्ड है टोयोटा का मॉडल?
टोयोटा मोटर और सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने 2019 में हुए एक समझौते के तहत ऑटोमोबाइल के नए क्षेत्रों में एक साथ मिलकर काम करने का निर्णय लिया था। समझौते के तहत टोयोटा को अपनी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन (HEV) की तकनीक साझा करनी है, जबकि सुजुकी को सियाज और अर्टिगा के प्लेटफॉर्म पर विकसित दो कॉम्पैक्ट वाहनों की आपूर्ति करनी है। इसलिए, टोयोटा की यह अपकमिंग MPV सुजुकी की कार पर बेस्ड होगी।