MG मोटर इंडिया ने लॉन्च की 7-सीटर MG ग्लॉस्टर, जानिए कीमत और फीचर्स
ब्रिटिश ऑटोमेकर MG मोटर ने भारत में अपनी MG ग्लॉस्टर SUV का नया 7-सीटर वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसे 7-सीटर टॉप-एंड सैवी वेरिएंट के नाम से लांच किया गया है जो अब तक 6-सीटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ उपलब्ध था। MG के नए वेरिएंट के बीच सीट में एक बेंच सीट उपलब्ध कराई गई है। इसकी कीमत ग्लॉस्टर SUV के 6-सीटर वेरिएंट के बराबर ही है। आइये जानते है इस कार के बारे में।
कार में मिलेगी साइड स्टेपर और LED हेडलाइट्स
MG ग्लॉस्टर 7-सीटर सैवी वेरिएंट में मस्कुलर बोनट, बड़ा क्रोम फिनिश्ड ग्रिल, DRLs के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स और सिल्वर स्किड प्लेट है। इसके किनारों पर रूफ रेल्स, ओआरवीएम, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, साइड स्टेपर्स और 19-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। कार के पिछले सिरे पर रैप-अराउंड LED टेललाइट्स, एक विंडो वाइपर, क्वाड एग्जॉस्ट सिस्टम और सिल्वर कलर में 'ग्लॉस्टर' की ब्रांडिंग मौजूद है।
कार में है 215hp का पावरफुल इंजन
MG ग्लॉस्टर 7-सीटर सैवी वेरिएंट BS6 कंप्लेंट 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है जो अधिकतम 215hp की पावर और 480Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
क्रूज कंट्रोल के साथ एक मल्टिफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील
नई MG ग्लॉस्टर सैवी वैरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ, तीन यात्रियों के लिए बीच की सीट में बेंच सीट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल के साथ एक मल्टीफ़ंक्शनल स्टीयरिंग व्हील है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें एयरबैग, एक ऑटोनोमस ड्राइविंग सिस्टम, स्वचालित आपातकालीन ब्रेकिंग, और आगे-टकराव की चेतावनी जैसी सुविधाएं दी गयी है। इसमें आईस्मार्ट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 12.3 इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मौजूद है।
कितनी होगी इसकी कीमत?
भारत में MG ग्लॉस्टर 7-सीटर सैवी के टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 37.28 लाख रुपये है। अलग-अलग मॉडल के हिसाब से इसकी कीमत 29.98 लाख से 37.28 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) के बीच होगी।