Page Loader
2022 BMW X4 फेसलिफ्ट अगले महीने दे रही है दस्तक, प्री-बुकिंग शुरू
BMW X4 फेसलिफ्ट की प्री-बुकिंग शुरू

2022 BMW X4 फेसलिफ्ट अगले महीने दे रही है दस्तक, प्री-बुकिंग शुरू

Feb 27, 2022
12:30 pm

क्या है खबर?

भारतीय बाजार में लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW इंडिया ने अपनी X लाइनअप की अपकमिंग कार X4 फेसलिफ्ट की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। कार निर्माता ने पुष्टि की है कि यह सीमित संख्या में एक विशेष 'ब्लैक शैडो एडिशन' में उपलब्ध होगी और इस कार की बुकिंग के लिए आपको 50,000 की टोकन राशि देनी होगी। इस लग्जरी कार को ग्राहक BMW शॉप से ऑनलाइन बुक करा सकते हैं और अगले महीने दस्तक देने वाली है।

जानकारी

ये सुविधाएं दे रही है कंपनी

कंपनी के मुताबिक, भारत में नई X4 की डिलीवरी पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। कंपनी BMW फाइनेंशियल सर्विसेज इंडिया से कस्माइज फाइनेंशियल सुविधाएं भी प्रदान करती है। साथ ही ग्राहक प्री-बुकिंग चरण में ही लोन के लिए अप्रूवल प्राप्त कर सकते हैं।

एक्सटिरीयर

19-इंच अलॉय व्हील्स के साथ आएगी नई कार

2022 BMW X4 फेसलिफ्ट के लुक की बात करें तो इसमें एक ढलान वाली छत, एक बड़ी किडनी ग्रिल, फिर से डिजाइन किया गया बंपर और शार्प दिखने वाली एडेप्टिव LED हेडलाइट्स होगी। इसके अलावा इसमें ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, ORVM, शार्प बॉडी लाइन्स और 19-इंच अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं। एक रेक्ड विंडस्क्रीन और रैप-अराउंड टेललाइट्स रियर सेक्शन को दिए जाएंगे और इसमें ब्रुकलिन ग्रे, ब्लैक सैफायर और मिनरल व्हाइट जैसे नए रंग भी मिल सकते हैं।

इंजन

कार में हैं दो इंजन विकल्प

भारत में BMW X4 में 2.0 लीटर का चार सिलेंडर, ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 248hp की पावर के साथ 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसमें एक और 3.0 लीटर का इंजन विकल्प भी मिलता है, जो 6-सिलेंडर डीजल मोटर के साथ आता है। यह इंजन 282hp की पावर और 650Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक गियरबॉक्स सपोर्ट भी मिलता है।

इंटीरियर

होगा 12.3 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम

आगामी BMW X4 के केबिन फीचर्स की लिस्ट में सेंसटेक अपहोल्स्ट्री के साथ एक प्रीमियम केबिन दिया जाएगा, जिसमें एक पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक हेड-अप डिस्प्ले और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील होगा। इसमें हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी होगा। साथ ही मल्टीपल एयरबैग, 360 डिग्री व्यू कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।

जानकारी

क्या होगी नई कार की कीमत?

BMW अपनी आगामी X4 फेसलिफ्ट के लॉन्च के समय इसकी कीमत और उपलब्धता के विवरण का खुलासा करेगी। हालांकि, इसे मौजूदा मॉडल से ज्यादा कीमत पर मिलना चाहिए। बता दें कि मौजूदा X4 की कीमत 67.50 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) से शुरू होती है।