ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आई टाटा अल्ट्रोज, सात वेरिएंट में हुई है लॉन्च
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी अल्ट्रोज हैचबैक का ऑटोमैटिक वर्जन लॉन्च कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि इसकी बुकिंग इस महीने की शुरुआत में शुरू हुई थी।
यह मॉडल डुअल-क्लच ऑटोमैटिक (DCA) ट्रांसमिशन के साथ आया है और इसे सात XMA+, XTA, XZA, XZA (O), XZA+, XTA डार्क, और XZA+ डार्क वेरिएंट्स में पेश किया गया है।
कार में शिफ्ट-बाय-वायर तकनीक, मशीन लर्निंग और ऑटो पार्क लॉक जैसी नई सुविधाएं दी गई हैं।
डिजाइन
कैसा है कार का लुक?
डिजाइन की बात करें तो टाटा अल्ट्रोज में एक तराशा हुआ हुड, चौड़ा एयर वेंट, और डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ स्वेप्ट-बैक ऑटो एडजस्टेबल हेडलाइट्स दिए गए हैं।
साथ ही इसमें ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, ORVMs और 16-इंच के मिक्स्ड मेटल के एलाय व्हील्स दिए गए हैं। डाइमेंशन के हिसाब से कार का व्हीलबेस 2,501mm और ग्राउंड क्लियरेंस 165mm है।
यह कार कॉसमॉस ब्लैक, एवेन्यू व्हाइट, हार्बर ब्लू, ओपेरा ब्लू, आर्केड ग्रे और डाउनटाउन रेड शेड्स में उपलब्ध है।
इंजन
इंजन के बारे में मिली है ये जानकरी
अल्ट्रोज कार पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प में उपलब्ध है। इसमें 1,199cc का BS6 मानकों को पूरा करने वाला पेट्रोल इंजन और 1,497cc का डीजल इंजन दिया गया है।
ट्रांसमिशन के लिए पहले इसमें पांच स्पीड गियर बॉक्स और FWD सिस्टम मिलता था। वहीं, अब यह 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च हुई है।
डीजल इंजन में यह 1250-3000rpm पर 200Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। वहीं, 4000rpm पर 88.77bhp की अधिकतम पावर देता है।
फीचर्स
केबिन में मिलते हैं ये फीचर्स
केबिन के फीचर्स की बात करें तो इसमें आरामदायक 5-सीटर केबिन केबिन दिया गया है। इसमें हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ-साथ मल्टी फंक्शन पावर लेदर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
बेहतर लाइटिंग के लिए इसमें DRLs और प्रोजेक्टर हेडलैंप्स जैसे लाइटिंग फीचर्स की सुविधा मौजूद है।
टाटा की इस कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। जो ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे फीचर को सपोर्ट करता है।
जानकारी
इस कीमत पर लॉन्च हुई है ऑटोमैटिक अल्ट्रोज
कार में लेदर अपहोल्स्ट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप के साथ की-लेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग्स, पार्किंग कैमरा, EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
भारत में टाटा अल्ट्रोज (DCA) के बेस मॉडल की शुरूआती कीमत 8.1 लाख रुपये है। वहीं, इसके रेंज-टॉपिंग XZA+ डार्क वेरिएंट की कीमत 9.9 लाख (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, दिल्ली) रुपये है।