भारत में बंद हुआ टोयोटा का यारिस मॉडल, ये कार लेगी जगह
क्या है खबर?
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारतीय बाजार से यारिस सेडान कार को बंद करने की घोषणा की है।
कंपनी के बयान में कहा गया है कि यह कदम टोयोटा की उत्पाद रणनीति का एक हिस्सा है, जिसमें कंपनी ग्राहकों की लगातार उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए एडवांस तकनीक और नए मॉडलों को पेश करती है।
इसी रणनीति के तहत टोयोटा अक्टूबर में नई लेजेंडर 4x4 SUV को भी लॉन्च करने वाली है।
आइये जानते हैं इसके बारे में।
सर्विस
अगले 10 सालों तक मिलेंगी सर्विस
टोयोटा किर्लोस्कर ने आश्वासन दिया है कि कंपनी देश भर में अपने डीलर सर्विस आउटलेट्स के माध्यम से यारिस के सभी ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करना जारी रखेगी।
साथ ही बंद मॉडल पर कम से कम अगले 10 सालों के लिए टोयोटा के असली स्पेयर पार्ट्स भी मिलते रहेंगे।
वहीं टोयोटा ने इस बात पर जोर दिया है कि ग्राहक कंपनी के अन्य उत्पादों का आनंद लेना जारी रखेंगे।
जानकारी
पिछले साल भी बंद हुए थे सात मॉडल
भारत में BS6 मानक को लागू करने से टोयोटा के भारतीय डोमेन ने मार्च 2020 के अंत तक अपने मौजूदा लाइनअप से सात मॉडलों को बंद करने का फैसला किया था, जिसमें इटियोस सीरीज के साथ-साथ कोरोला एल्टिस को बंद किया गया था।
इतना ही नहीं इससे पहले टोयोटा ने अपने सबसे अधिक बिकने वाले उत्पाद टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो, टोयोटा लैंड क्रूजर और टोयोटा प्रियस को बंद कर चुकी है। ये सभी मॉडल CBU आयात थे।
जानकारी
कौन होगा यारिस का रिप्लेसमेंट?
यारिस के रिप्लेसमेंट के रूप में टोयोटा भारतीय बाजार में अपनी लाइनअप में एक और रीबैज मारुति सुजुकी कार जोड़ने की योजना बना रही है।
कंपनी पहले से ही दो रीबैज मॉडल्स को बेचती है जिनमें टोयोटा ग्लैंजा (मारुति बलेनो) और टोयोटा अर्बन क्रूजर (मारुति विटारा ब्रेजा) शामिल हैं। फिलहाल कंपनी अपने तीसरे उत्पाद पर काम कर रही है, जो कि एक रीबैज मारुति सुजुकी सियाज है, जिसे कंपनी बेल्टा नाम के साथ भारत में आने की उम्मीद है।
न्यू लॉन्चिंग
अगले महीने लॉन्च हो सकती टोयोटा की नई गाड़ी
टोयोटा अपने टॉप-स्पेक ट्रिम लेजेंडर SUV के 4 व्हील ड्राइव (4WD) विकल्प को पेश करने वाली है।
जानकारी के मुताबिक, लेजेंडर 4WD ट्रिम को 8 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा और इसी महीने के अंत तक SUV को डीलरशिप तक भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
लेजेंडर 4WD में 2.8 लीटर टर्बो-डीजल मोटर और 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन को शामिल किया गया है, वहीं इसके केबिन में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ TFT मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले भी है।