इलेक्ट्रिक कार से लंबी रोड ट्रिप को आसान बनाएंगी ये टिप्स
अगर आपने इन दिनों एक इलेक्ट्रिक कार खरीदी है और अब इस बात को लेकर चिंता में है कि इसके साथ रोड ट्रिप पर कैसे जाएं तो आपकी ये चिंता अब दूर होने वाली है। इलेक्ट्रिक कारों के साथ सबसे बड़ी दिक्कत इसकी चार्जिंग को लेकर है और रोड ट्रिप के दौरान ये बड़ी समस्या बन सकती है। इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिससे आप इलेक्ट्रिक कारों से भी रोड ट्रिप्स कर सकते हैं।
रूट का सही तरीके से करें चुनाव
रोड ट्रिप के दौरान आपको कई बार इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने की जरूरत पड़ेगी। चूंकि पेट्रोल पंपों की तरह आपको चार्जिंग स्टेशन जगह-जगह पर नहीं मिलेंगे, इसलिए अपनी यात्रा के दौरान चार्जिंग स्टेशन खोजने में सक्षम होने के लिए आपके अपने रूट के बारे में सावधानी बरतनी होगी। इसके लिए आप गूगल मैप या अन्य सर्च इंजन का सहारा ले सकते हैं, जो आपको रास्ते में पड़ने वाले चार्जिंग स्टेशन के बारे में बता सके।
चार्जिंग स्टेशन के साथ मिलने वाले होटल को चुने
आजकल बहुत से होटल ऐसे मिल जाते हैं जहां आपको चार्जिंग की सुविधा मिल सकती है। इस तरह आप अपनी कार को पूरी रात चार्ज में लगा छोड़ सकते हैं। अगर ऐसे होटल नहीं मिल रहे हैं तो कम से कम ऐसे होटल में जाएं जहां से केबल के माध्यम से कार को कनेक्ट किया जा सके। गौरतलब है कि ज्यादातर चार्जर AC और DC दोनों से चार्ज किए जा सकते हैं, इसलिए यह काम आसान हो जाता है।
गर्मियों में करें रोड ट्रिप की प्लानिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन की तरह EVs भी ठंड के मौसम में जल्दी पावर खोते हैं। इसलिए गर्मियों में रोड ट्रिप करना बेहतर माना गया है। जो लोग सर्दियों में खुली सड़क में EV चलाते हैं, उन्हे कार को अधिक बार चार्ज करना पड़ता है।
ड्राइविंग तरीकों में बदलाव की है जरूरत
आपके ड्राइव करने का तरीका आपकी कार की बैटरी लाइफ पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है। इसलिए रोड ट्रिप के समय आपको कार में बैटरी खत्म करने वाली गतिविधियों को कम उपयोग करना चाहिए। जैसे अत्यधिक तकनीकी उपयोग और अचानक जोर से ब्रेक लगाना। अधिक धीमी गति से वाहन चलाना और ब्रेक लेने पर छाया में पार्किंग करना आपकी बैटरी को समय से पहले समाप्त होने से भी बचा सकता है।
हमेशा तैयार रखें प्लान B
बहुत बार ऐसा होता है कि आप ऐसे जगह पर हों जहां चार्जिंग स्टेशन न हो या काफी दूर हो। ऐसे में यह सुनिश्चित करना अच्छा विचार है कि एक वैकल्पिक प्लान पर काम किया जाए। जैसे कि जब आपकी कार की बैटरी कम हो और सार्वजनिक जगहों पर चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध न होने पर सीधे दूरस्थ क्षेत्र में ड्राइव न करना बुद्धिमानी होगी। इसके अलावा आप किसी अन्य स्थान को खोज सकते है जहां आप चार्ज कर सकते हैं।