इंजन ऑयल खरीदने से पहले जान लें ये पांच जरूरी बातें
क्या आप जानते हैं कि खराब ड्राइविंग के अलावा गलत इंजन ऑयल भी आपकी कार या बाइक के माइलेज को घटा सकता है। शायद आपको पता नहीं, लेकिन हर गाड़ी के इंजन के लिए अलग-अलग तरह के इंजन ऑयल की जरूरत होती है। इसलिए बाजार में कई तरह के अलग-अलग ग्रेड के इंजन ऑयल मिलते हैं। आज हम आपको ऐसी पांच टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हे इंजन ऑयल लेते समय हमेशा में ध्यान रखना चाहिए।
पता करें इंजन मॉडल और उसका टाइप
सही इंजन ऑयल चुनने का पहला कदम है कि आप अपने गाड़ी के मॉडल और उसमें लगे इंजन को जानें। इसके बारे में गाड़ी के मैनुअल बुक या वर्कशॉप से पता लगाया जा सकता है। अलग-अलग गाड़ियों में डलने वाला इंजन ऑयल भी अलग होता है। इसलिए सबसे पहले इस बात का पता लगाएं कि आपकी गाड़ी का इंजन कौन से ऑयल को सपोर्ट करता है। सही इंजन ऑयल बेहतर माइलेज के साथ इंजन की लाइफ को भी बढ़ाता है।
सही ग्रेड के इंजन ऑयल का करें चुनाव
इंजन ऑयल खरीदते समय आपने भी इस पर लगे कोड को देखा होगा। यह कोड इंजन ऑयल का ग्रेड होता है, जो रजिस्टेंन्स फ्लो दिखाता है। रिफाइनर इंजन को ठंडा, साफ और जंग-मुक्त रखने के लिए विभिन्न एडिटिव्स को ऑयल में विभिन्न अनुपात में मिलाते हैं। यह 80 से 90 प्रतिशत तक इंजन ऑयल के प्रदर्शन को प्रभावित करते हैं। इसलिए यह जानना बहुत जरूरी है कि आपकी गाड़ी किस ग्रेड के इंजन ऑयल को ज्यादा सपोर्ट करती है।
जरूरत के हिसाब से लें इंजन ऑयल
आमतौर पर इंजन ऑयल मिनरल और सिंथेटिक में आते हैं। मिनरल ऑयल एक पेट्रोलियम ऑयल होता है और विभिन्न तापमान पर काम कर सकता है। यह न सिर्फ सस्ता होता है, बल्कि फ्रिक्शन से पैदा हुई गर्मी से सुरक्षा के लिए पर्याप्त लुब्रिकेशन और प्रोटेक्शन भी देता है। वहीं, फुली-सिंथेटिक इंजन ऑयल्स को बेहतरीन लुब्रिकेशन और शानदार परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है। इसलिए अपनी जरूरत और बजट को देखते हुए ही इन दोनो में से चुनाव करें।
हमेशा अच्छी क्वालिटी का ऑयल ही खरीदें
आप जब भी इंजन ऑयल खरीदने जाएं तो अच्छी क्वालिटी का ही लें। इसके लिए यदि आप लेबल पर करीब से नजर डालते हैं, तो आपको API, ACEA, ILSAC जैसे विभिन्न इंजन ऑयल मानक दिखाई देंगे। ये विभिन्न मानक इंजन ऑयल के प्रदर्शन और गुणवत्ता को इंगित करते हैं। इस श्रेणी में सबसे लोकप्रिय मानक API (अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट) और ACEA (यूरोपीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन) हैं। इसलिए इन मानकों को देख कर ही इन्हे खरीदें।
वातावरण के अनुसार चुने ऑयल
बेहतर माइलेज के लिए सही इंजन ऑयल का चयन बहुत बार आपके आस-पास के वातावरण पर भी निर्भर करता है। अलग-अलग वातावरण स्थितियां आपके गाड़ी पर विभिन्न तरह से दबाव डाल सकती हैं, जिससे गाड़ी की माइलेज पर तो असर पड़ता ही है, साथ ही आपको बार-बार इंजन ऑयल बदलने की जरूरत भी होती है। इसलिए आपकी गाड़ी के लिए किस प्रकार का इंजन ऑयल सही है, यह तय करते समय आस-पास के वातावरण का विचार करना जरूरी है।