
जगुआर आई-पेश इलेक्ट्रिक कार की बिक्री का आंकड़ा 50,000 के पार, देखें सेल्स रिपोर्ट
क्या है खबर?
दिग्गज कार निर्माता जगुआर ने अपनी पिछले साल की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है।
कंपनी ने बताया है कि उसकी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक SUV आई-पेस ने 50,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा प्राप्त कर लिया है।
कंपनी ने 2021 में इस कार की 9,970 यूनिट्स की बिक्री की, जो 2020 में बिकी 16,457 यूनिट्स की तुलना में 39 प्रतिशत कम है, लेकिन पिछले साल कंपनी की कुल बिक्री में इस कार का योगदान 11 प्रतिशत रहा।
कार सेल
2019 में भी हुई थी कार की जबरदस्त बिक्री
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कंपनी ने पहली बार 2018 में इस इलेक्ट्रिक कार की 10,000 यूनिट्स की बिक्री की थी।
वहीं, 2019 में इस कार की सबसे अधिक मांग रही और कंपनी ने आई-पेस की 17,355 यूनिट्स की बिक्री की।
सेमीकंडक्टर और कार में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स की कमी के कारण पिछला साल जगुआर कंपनी के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहा और इसी वजह से कंपनी की बिक्री में गिरावट भी हुई है।
सेल्स रिपोर्ट
क्या कहती है कंपनी की सेल्स रिपोर्ट?
कंपनी की तरफ से जारी सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल 1.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ कुल 4,20,856 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जिसमें जगुआर की 86,270 यूनिट्स और लैंड रोवर की 3,34,586 यूनिट्स की बिक्री हुई।
एक तरफ जहां जगुआर ने वाहनों की बिक्री में 2020 की तुलना में 2021 में 15.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की, वहीं दूसरी तरफ लैंड रोवर की बिक्री में 3.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
इलेक्ट्रिक कार
क्या है जगुआर आई-पेस इलेक्ट्रिक कार की खासियत?
जगुआर आई-पेस में ढलान वाली छत, नए डिजाइन के फ्रंट ग्रिल, मस्कुलर बोनट और LED हेडलाइट्स दिए गए हैं।
कंपनी ने इस कार को काल्डेरा रेड, यूलॉन्ग व्हाइट, सेंटोरिनी ब्लैक सहित नौ अन्य रंगों में पेश किया है।
इसमें 380 वॉट का मेरिडियन ऑडियो सिस्टम, स्पोर्ट सीट्स और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल के साथ-साथ तीन स्पोक पावर स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर आई-पेस कार में फ्रंट और साइड एयरबैग्स दिए गए हैं।
कीमत
भारतीय बाजार में क्या है इस कार की कीमत?
भारतीय बाजार में जगुआर आई-पेस की शुरूआती कीमत 1.06 करोड़ रुपये है।
कार में 90kWh की मोटर दी गई है। यह मोटर 394.26bhp की पावर के साथ-साथ 696nm का टॉर्क जनरेट करता है।
यह कार 4.8 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और 200 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पकड़ सकती है।
एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 470 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
2025 तक पूरी तरह इलेक्ट्रिक हो जाएगी जगुआर कंपनी
हाल ही में कंपनी ने घोषणा की थी कि वह 2025 तक पूरी तरह इलेक्ट्रिक हो जाएगी और सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़ियां ही बनाएगी और इस वजह से कंपनी अब कोई भी नई कार 2025 से पहले लॉन्च नहीं करेगी।
जगुआर वर्तमान में अपनी पूरी ऊर्जा को बैटरी से चलने वाली पूरी तरह से इलेक्ट्रिक गाड़ियों को विकसित करने की दिशा में केंद्रित कर रही है। बता दें कि आई-पेस कंपनी की सबसे बहुप्रशंसित इलेक्ट्रिक कार है।