कम खर्च में चाहते हैं साधारण कार को लग्जरी बनाना? इन पांच टिप्स को करें फॉलो
लग्जरी कार किसे पसंद नहीं आती? लेटेस्ट तकनीक और अपडेटेड फीचर्स के साथ ये कारें हर किसी की पहली पसंद होती है। पर इनकी ज्यादा कीमतें इन्हें मिडिल क्लास भारतीय फैमिली की पहुंच से दूर कर देती है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिससे आप मामूली सी खर्च करके अपनी साधारण कार को भी एक लग्जरी टच दे सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन टिप्स को।
लग्जरी लुक के लिए बदलें सीट कवर
किसी भी लग्जरी कार के लिए उसका लुक सबसे महत्वपूर्ण होता है इसलिए अपनी साधारण नॉर्मल कार को लग्जरी लुक देने के लिए सबसे पहले इसके सीट कवर और स्टीयरिंग व्हील कवर को बदलें। सीट के लिए कार के इंटीरियर के अनुसार लेदर कवर लगवाए। यह छोटा सा बदलाव आपके कार के ओवरऑल लुक में काफी असर डालता है। इसके अलावा थर्मो-इलेक्ट्रिक हीटर या कूलर भी लगा सकते हैं, जो मौसम के अनुसार तापमान को कंट्रोल में रखेगा।
लगा सकते हैं पोर्टेबल फ्रिज
अगर आप अपनी कार को लग्जरी लुक देने के लिए थोड़ा खर्च करने को तैयार हैं तो इसमें पोर्टेबल फ्रिज भी लगा सकते हैं। ज्यादातर लग्जरी कारों में इस तरह की सुविधा मिलती है। यह न सिर्फ कार को अंडर से एक शानदार फीचर देता है, बल्कि लंबी यात्रा के दौरान आप इससे अपने पसंदीदा ड्रिंक्स और ठंडे पानी का मजा भी ले सकते हैं। इससे सफर के दौरान सामान को ठंडा रखने की चिंता दूर हो जाएगी।
सेफ्टी के लिए जरूरी है 360 डिग्री कैमरा
360 डिग्री का कैमरा फीचर्स के लिहाज से बहुत अच्छा है। यह अक्सर महंगी गाड़ियों के साथ दिया जाता है। 360 डिग्री का कैमरा केबिन को लग्जरी लुक देने के साथ-साथ गाड़ी की सेफ्टी और पार्किंग के वक्त कार के चारों तरफ देखने की सुविधा भी देता है। हालांकि, इस तरह के केबिन फीचर के लिए आपको करीब 30,000 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं, लेकिन यह फीचर कार को एक लग्जरी टच देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
फ्लोर मैट को न समझें मामूली
कार के अंदर कुछ ऐसी चीजें होती हैं जो देखने में तो साधारण मालूम पड़ती है पर कार को लग्जरी बनाने में इनका बहुत बड़ा हाथ होता है। इसी में से एक है फ्लोर मैट। फ्लोर मैट्स हर कार के साथ दी जाती है, लेकिन यह कार के हिसाब से नॉर्मल से लेकर प्रीमियम क्वालिटी तक की होती है। इसलिए सबसे पहले कार की फ्लोर मैट को आप इसे कस्टम फिट फ्लोर मैट्स में बदल सकते हैं।
प्लास्टिक की जगह दूसरे पैनल कवर का करें उपयोग
कई लग्जरी कारें प्लास्टिक के विपरीत क्रोम, लेदर या लकड़ी के पैनल ट्रिम के साथ आती हैं। इसलिए अगर आपकी कार के दरवाजें और कंसोल में प्लास्टिक के पैनल हैं, तो उन्हें विनाइल रैप्स या चिपकने वाले कॉन्टैक्ट पेपर से कवर किया जा सकता है। इसके लिए मार्केट में बहुत से रंगों और पैटर्नों जैसे सोलिड रंग, क्रोम, कार्बन फाइबर और यहां तक की लकड़ी के कवर भी उपलब्ध है।