इलेक्ट्रिक ऑटोनोमस डिलीवरी रोबोट बनाने के लिए जिप्प इलेक्ट्रिक के साथ आई फ्लो मोबिलिटी
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में स्टार्टअप्स शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। नए आइडिया और आधुनिक तकनीक के बल पर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में ये कंपनियां नए उत्पादों को पेश करने में लगी हैं।
गुरुग्राम स्थित इलेक्ट्रिक वाहन (EV) एज-अ-सर्विस प्लेटफॉर्म जिप्प इलेक्ट्रिक ऑटोनोमस रोबोट बनाने पर काम कर रही है। इसके लिए कंपनी ने बेंगलुरु की फ्लो मोबिलिटी के साथ हाथ मिला लिया है।
आइये, जानते हैं इस बारे में क्या कुछ पता चला है।
खासियत
बड़े परिसरों में डिलीवरी करने में सक्षम होगा रोबोट
दोनों स्टार्टअप कंपनियों द्वारा बनाया जा रहा यह इलेक्ट्रिक रोबोट आधुनिक होगा और बड़े परिसरों के भीतर डिलीवरी करने में सक्षम होगा। इन्हे खासतौर से बड़ी कंपनियों के लिए डिजाइन किया गया है ताकि भागदौड़ वाले काम किसी इंसान को ना करना पड़े।
ये रोबोट कैंपस के गेट से आये पैकेज को उठाकर उन्हें प्राप्तकर्ता तक पहुंचने में भी सक्षम होंगे।
शुरुआत में ये रोबोट्स दिल्ली की कंपनियों के लिए बनाये जायेंगे और बाद में ये देशभर में उपलब्ध होंगे।
साझेदारी
क्या है इस साझेदारी का लक्ष्य
जिप्प इलेक्ट्रिक और फ्लो मोबिलिटी के बीच यह पार्टनरशिप इवॉल्व इनोवेशन प्रोग्राम का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य EV क्षेत्र में सुधार लाने के उद्देश्य से स्टार्टअप्स की सहायता करना है।
जिप्प इलेक्ट्रिक का कहना है कि इससे फ्लो मोबिलिटी को और विकसित होने में मदद मिलेगा।
कोरोना वायरस महामारी के कारण मानव संपर्क से बचना जरूरी है। ऐसे में बड़ी कंपनियों को ऐसे ही रोबोट्स की आवश्यकता थी। डिलीवरी रोबोट के आने से इन कंपनियों का काम आसान हो जायेगा।
जानकारी
कार्गो इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लाएगी जिप्प इलेक्ट्रिक
जिप्प इलेक्ट्रिक लास्ट माइल डिलीवरी के लिए एक पॉवरफुल कार्गो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। कंपनी स्कूटर का टीजर भी जारी कर चुकी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 250 किलोग्राम तक का भर उठा सकता है और इसकी ड्राइविंग रेंज भी 120 किलोमीटर होगी।
इस स्कूटर में 40Ah की क्षमता वाला बैटरी पैक इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी शुरूआती दौर में इस स्कूटर को दिल्ली में लॉन्च करेगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस फैक्ट
डिलीवरी बिजनेस में केवल EV का इस्तेमाल करने वाली जिप्प पहली कंपनी है। वर्तमान में जिप्प इलेक्ट्रिक की डिलीवरी फ्लीट में 2,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर इस्तेमाल में लाए जा रहे हैं। कंपनी हर महीने 50,000 से ज्यादा डिलीवरी आर्डर प्रोसेस कर रही है।