ये डेली टिप्स करेंगे आपकी कार के इंटीरियर को साफ रखने में मदद
क्या आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है, जब आप ड्राइव के लिए कार के अंदर आए हों और आपको सब तरफ गंदगी नजर आई हो। ऐसा अक्सर होता है कि हम कार के गंदे होने पर उसे बाहर से तो साफ करवा देते हैं, लेकिन इंटीरियर वैसा ही रह जाता है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे डेली टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें अपनाने से आपकी कार हमेशा अंदर से भी एकदम साफ रहेगी।
मिनी डस्टबिन करेगा मुश्किल आसान
अपने कार में हमेशा मिनी डस्टबिन जरूर रखें, जिसमें यूज की गई प्लास्टिक की थैली, बोतल, रैपर आदि को डाल सकें। इससे कचरा पूरी कार में नहीं फैलेगा और कार अंदर से साफ दिखेगी। साथ ही सफाई के दौरान कचरा इकट्ठा करने के झंझट से भी राहत मिलेगी। आजकल मार्केट में कार के लिए ऐसे बहुत से डस्टबिन आते हैं जो बाहर से सुंदर होने के साथ ही कार के इंटीरियर से मैच करते हैं।
खुशबू के लिए करें एयर फ्रेशनर का इस्तेमाल
ऐसा अक्सर होता है कि कार के अंदर आते ही एक अजीब सी बदबू आती है। ऐसा कार के बहुत दिनों तक बंद रहने या उसमें बिखरे कचरे की वजह से होता है। ऐसे में एयर फ्रेशनर एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह न सिर्फ बदबू को कम करता है बल्कि कार में बैठने वाले यात्रियों को फ्रेश भी फील करता है। आजकल एयर स्प्रे से लेकर एयर वेंट्स से सीधे जुड़कर काम करने वाले एयर फ्रेशनर मौजूद हैं।
कप होल्डर्स लाइनर्स है बेहद जरूरी
यात्रा के दौरान हम बहुत बार अपने साथ चाय, कॉफी या कोल्ड-ड्रिंक्स ले जाते हैं और उसे कप होल्डर्स में रख देते हैं। इसके टपकने या छलकने से आपके कप होल्डर चिपचिपे हो सकते हैं। ऐसे में आप अपने कप होल्डर्स के लिए एक लाइनर खरीद सकते हैं, जिससे यह इन चीजों को आपकी कार तक नहीं पहुंचने देगा। साथ ही गंदा होने पर इसे साफ करना भी बहुत आसान होता।
कार ऑर्गनाइजर को साथ रखना न भूलें
अगर आपकी कार में बच्चे सफर कर रहे हैं और यात्रा के दौरान उनके लिए छोटी-बड़ी चीजों को साथ में रखना पड़ता है तो इसके लिए कार ऑर्गनाइजर आपकी बहुत मदद कर सकता है। फ्रंट सीट के पीछे आप कार ऑर्गनाइजर को रख सकते हैं, जिसमें जरूरत के हिसाब से चीजों को रखा जा सकता है। यह न सिर्फ सामान को पूरी कार में फैलने से रोकता है बल्कि बच्चों को सीट के पीछे लात मारने से भी बचाता है।
मड मैट रोकेगा जूतों की गंदगी
मड मैट का काम होता कि वह जूतों में लगे कचरे को कार के फ्लोर तक न पहुंचने दें। वैसे तो हर कार में मड मैट होते हैं, लेकिन इसके ऊपर से एक अतिरिक्त मैट लगाने से जरूरत के समय गंदे मड मैट को हटाने पर भी आपके पास एक अतिरिक्त गार्ड का विकल्प रहेगा और आपकी कार साफ होने के साथ-साथ गंदगी से भी बची रहेगी। इसके लिए प्लास्टिक या सिलिकॉन के मैट मार्केट में मौजूद हैं।
नैपकिन या वाइप्स रखें कार में
कोशिश करें कि कार में हमेशा नैपकिन या वाइप्स हो। बहुत बार ऐसा होत है कि चलती कार के दौरान झटके से खाने की चीजें या तरल पदार्थ कार में गिर जाते हैं और जब तक आप इसे घर पहुंच कर साफ करते हैं यह सूख चुका होता। यह गंदा दिखने के साथ ही बाद में कार में बदबू का कारण भी बनता है। इसलिए अपनी कार में वाइप्स या नैपकिन रखना चलते-फिरते साफ करने का एक आसान तरीका है।