Page Loader
अब इलेक्ट्रिक कार बनाएगी शाओमी, 2024 तक आ सकता है पहला मॉडल
2024 तक आ सकती शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार

अब इलेक्ट्रिक कार बनाएगी शाओमी, 2024 तक आ सकता है पहला मॉडल

Dec 25, 2021
07:30 pm

क्या है खबर?

ऐपल जैसी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में कदम करने के बाद इस तरह की ज्यादातर कंपनियों ने इस ओर अपनी इच्छा जताई है। इसी क्रम में शाओमी का नाम भी जुड़ चुका है। कुछ समय से शाओमी अपने इलेक्ट्रिक कार प्रोजेक्ट पर काम रही है और अब इसके संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) ने पुष्टि की है कि कंपनी इलेक्ट्रिक कार लाएगी। तो आइए इसके बारे में जानते हैं।

जानकारी

सोशल मीडिया पर हुआ खुलासा

गिज्मो चाइना की एक रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी के संस्थापक और CEO लेई जून ने कुछ समय पहले चीन के एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर एक प्रश्न और उत्तर सेशन आयोजित किया था। इस सेशन के दौरान लेई जून ने कहा कि शाओमी अपनी पहली कार 2024 में लॉन्च करेगी। गौरतलब है कि इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनी की नई इलेक्ट्रिक कार 2026 में लॉन्च होगी।

लॉन्चिंग

नवंबर में खुला है कंपनी का नया प्लांट

शाओमी ने इसी साल नवंबर में चीन में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक प्लांट का उद्घाटन किया था। इस प्लांट को चीन की राजधानी बीजिंग में दो चरणों में बनाया जा रहा है और यह सालाना तीन लाख इलेक्ट्रिक वाहनों को बनाने में सक्षम है। इसके अलावा अपने इलेक्ट्रिक वाहन प्रोजेक्ट में काम करने के लिए कंपनी ने 300 कर्मचारियों को भी चुना है, साथ ही रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए 10,000 कर्मचारी मौजूदा समय में काम कर रहे हैं।

निवेश

773 अरब रुपये निवेश की है योजना

रिपोर्ट्स के मुताबिक शाओमी अपने इलेक्ट्रिक वाहन योजना पर 10 बिलियन डॉलर यानी लगभग 753 अरब रुपये निवेश करने वाली है। इसके अलावा लेई जून ही कंपनी के कार डिवीजन का भी नेतृत्व करेंगे। वीबो पर चल रहे सेशन पर उनसे पूछा गया था कि क्या कार की योजना फोन के प्रति कंपनी के नजरिए को बदल देगी। इस पर जवाब देते हुए जून ने कहा कि शाओमी के लिए फोन निर्माण ही मुख्य व्यवसाय होगा।

जानकारी

ये कंपनियां भी बनाएंगी इलेक्ट्रिक कार

शाओमी के अलावा स्मार्टफोन निर्माता वीवो भी इलेक्ट्रिक वाहन की दुनिया में अपने कदम रखने वाली है। वीवो ने हाल में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया है। वीवो का अपकमिंग मॉडल एक इलेक्ट्रिक बाइक होगा या इलेक्ट्रिक स्कूटर इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है। वहीं, ओप्पो ने भी ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया है।ओप्पो के इलेक्ट्रिक वाहन को भारत में 2023 के अंत तक या 2024 की शुरुआत में पेश किया जा सकता है।

न्यूजबाइट्स प्लस

दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी है शाओमी

शाओमी लंबे वक्त से कम कीमत पर शानदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च करती रही है और बड़े मार्केट पर कब्जा कर चुकी है। ऐसा ही कंपनी ऑटोमोबाइल मार्केट के साथ भी करना चाहेगी और टेस्ला जैसी कंपनियों की तुलना में कम कीमत में स्मार्ट कारें ला सकती है। बता दें, शाओमी स्मार्टफोन के बाजार की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। शाओमी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी है और प्रोडक्शन के मामले में ऐपल से आगे है।