कार को आग से सुरक्षित रखने के ये तरीके होंगे कारगर, अनदेखी पड़ सकती है भारी
चलती कार में आग लगने की घटनाएं अकसर सामने आती रहती हैं। इनमें से कई इतनी दर्दनाक होती हैं, जिसमें कार में सवार यात्री तक जिंदा जल जाते हैं। ऐसे हादसे देखकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं तो साेचिए ऐसी स्थिति आपके साथ हो तो क्या होगा? कुछ बातों का ध्यान रखकर इस तरह की घटना को रोक सकते हैं। आइये जानते हैं कार को आग से सुरक्षित रखने के लिए किन बातों का ध्यान रखने की जरूरत है।
नियमित सर्विस से खराबी का लग जाएगा पता
आग लगने से बचाने का सबसे सरल उपाय है कि कार की अधिकृत सर्विस वर्कशॉप में नियमित सर्विस कराएं, जिससे हर तरह की खराबी का पता चल सकता है। इलेक्ट्रिक सिस्टम आमतौर पर कारों में आग लगने का प्रमुख कारण होता है। इसलिए इसमें कोई भी खराबी आने पर इसे तत्काल दुरुस्त करा लें। साथ ही कार स्टार्ट करने से पहले जांच लें कि फ्यूल टैंक का ढक्कन ढीला, फ्यूल पाइप लीक या बैटरी अत्यधिक गर्म तो नहीं है।
अतिरिक्त इलेक्ट्राॅनिक एक्सेसरीज लगाने से हो सकता है शॉर्ट सर्किट
गाड़ी में अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनिक्स एक्ससेरीज लगाने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे बैटरी पर लोड बढ़ने से शॉर्ट सर्किट होकर कार में आग लग सकती है। इसके अलावा पेट्रोल कार को CNG में बदलने के लिए आफ्टरमार्केट CNG किट के स्थान पर कंपनी की अधिकृत किट ही लगवाएं। साथ ही कार में उपयोग के लिए प्रमाणित स्मार्टफोन चार्जर ही खरीदें और अंदर धूम्रपान करने से बचें। आग से बचाव के लिए कार में छोटा अग्निशामक यंत्र भी लगा सकते हैं।