रोल्स-रॉयस घोस्ट में फर्राटे भरते दिखे सुपरस्टार धनुष, कार के फीचर्स आपको भी कर देंगे दीवाना
इन दिनों साउथ के सुपरस्टार धनुष की नई रोल्स-रॉयस घोस्ट चेन्नई की सड़कों पर देखी गई है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ये तस्वीरें उनके एक फैन ने अपलोड की, जिसमें कार की पहली झलक देखी जा सकती है। बता दें कि धनुष ने रोल्स-रॉयस घोस्ट सीरीज 2 का Luxe मॉडल खरीदा है। अगर कार की बात करें तो यह एक अल्ट्रा-लग्जरी कार है, जिसमें सभी लेटेस्ट तकनीक और लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं।
2015 में खरीदी था यह कार
अभिनेता धनुष ने 2015 में रोल्स-रॉयस घोस्ट कार खरीदी थी और इसके लिए उन्होंने 2.15 करोड़ रुपये देकर इसे इंग्लैंड से आयात करवाया था। हालांकि, बाद में अपनी कार के एंट्री टैक्स का एक हिस्सा नहीं देने के लिए वे सुर्खियों में भी आ गए थे। आपको बता दें कि यह घोस्ट का सीरीज 2 वर्जन है जिसे 2014 में वापस लॉन्च किया गया था। साथ ही यह फर्स्ट जनरेशन के 11 सालों बाद लाई गई थी।
कार में मिलते हैं नए डिजाइन किए गए बंपर
रोल्स-रॉयस घोस्ट हमेशा से ही बड़े अभिनेताओं के बीच एक लोकप्रिय विकल्प रहा है। पहले घोस्ट मॉडल की तुलना में सीरीज 2 के लिए फ्रंट और रियर बंपर को फिर से बनाया गया, जिसकी लंबाई 5399mm और चौड़ाई 1948 mm है। कार में वर्टिकल स्लेट ग्रिल, आकर्षक हेडलाइट्स और मस्कुलर बोनट के साथ LED हेडलाइट भी है। इसमें दिया गया दोहरे टोन का पेंट और खास क्रोम इलेक्ट्रोलाइट किसी को भी अपना दीवाना बना सकते हैं।
डार्क थीम में आता है पूरा केबिन
केबिन के फीचर्स की बात करें तो रोल्स रॉयस घोस्ट के केबिन के चारों ओर गहरे रंग की ट्रिमिंग और ब्लैक थीम डिजाइन देखने को मिलते हैं। इसमें दिया गया मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एम्बिएंट लाइटिंग, छत पर डायमंड पैटर्न हाइलाइट्स और मेटालिक फाइबर एक्सेंट के साथ एक शानदार ड्यूल-टोन केबिन अंदर से कार के लुक को और निखार देता है। इसके अलावा कार को अपडेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और कई सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया गया है।
मिलता है दमदार V12 इंजन
रोल्स रॉयस घोस्ट में 6.6 लीटर का ट्विन-टर्बो V12 इंजन दिया गया है जो 562hp की पावर और 780Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए कार के इंजन को 8-स्पीड गियरबॉक्स से भी जोड़ा गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कार 250 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है। कार का 6,592cc का इंजन एक लीटर पेट्रोल में नौ किलोमीटर की माइलेज प्रदान करता है।
ये है इसकी कीमत
रोल्स-रॉयस घोस्ट सीरीज 2 की आखिरी रिकॉर्डेड शोरूम कीमत 4.6 करोड़ रुपये है। वहीं, रोल्स-रॉयस ने भारतीय बाजार में घोस्ट की दूसरी पीढ़ी को पहले ही लॉन्च कर दिया है और यह लगभग 7 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर आती है।