Page Loader
मर्सिडीज-बेंज: 122 सालों से लग्जरी गाड़ियां बनाने वाली कंपनी का इतिहास क्या है?
मर्सिडीज-बेंज की कहानी (तस्वीर: मर्सिडीज-बेंज)

मर्सिडीज-बेंज: 122 सालों से लग्जरी गाड़ियां बनाने वाली कंपनी का इतिहास क्या है?

लेखन अविनाश
Jul 02, 2023
06:16 pm

क्या है खबर?

दिग्गज ऑटोमोबाइल निर्माता मर्सिडीज-बेंज को आज कौन नहीं जानता। यह कार कंपनी बेहतरीन लग्जरी गाड़ियां बनाने के लिए जानी जाती है और करोड़ों लोग मर्सिडीज की गाड़ियों के दीवाने हैं। कंपनी 122 सालों से दमदार गाड़ियों की बिक्री कर रही है। क्या आपके मन में कभी यह सवाल आया है कि इस कंपनी की शुरुआत कैसे हुई थी या फिर यह कंपनी दुनियाभर में इतनी लोकप्रिय कैसे हुई? आइये आज मर्सिडीज-बेंज कंपनी के इतिहास के बारे में जानते हैं।

शुरुआत

1901 में हुई थी मर्सिडीज की शुरुआत

1880 के दशक में जर्मनी के इंजिनयर गोटलिब डेमलर गैसोलीन इंजन बना रहे थे। वहीं कार्ल बेंज बड़ी गाड़ियों के लिए इंजन बना रहे थे। बेंज अपने प्रयोग में सफल हुए और 1883 में अपनी कंपनी खोली। दूसरी तरफ डेमलर को भी सफलता मिली और उन्होंने 1890 में DMG नाम से एक कंपनी खोली। इसके बाद 1901 में डेमलर और बेंज ने मिलकर एक कंपनी बनाई और इसे डेमलर-बेंज नाम दिया। यहीं से मर्सिडीज की शुरुआत हुई।

पहली गाड़ी

डेमलर-बेंज कब बनी मर्सिडीज-बेंज? 

डेमलर की मृत्यु के बाद साल 1926 में डेमलर-बेंज का नाम बदलकर मर्सिडीज-बेंज कर दिया गया। इसी साल कंपनी ने मर्सिडीज-बेंज नाम से तहत अपनी पहली कार मर्सिडीज-बेंज W15 लॉन्च की। लोगों को यह गाड़ी खूब पसंद आई और कंपनी ने इसकी 7,000 यूनिट्स की बिक्री की। धीरे-धीरे कंपनी नई गाड़ियां लॉन्च कर नए कीर्तिमान रचने लगी। इसके बाद विश्व युद्ध के दौरान कंपनी के कई गाड़ियां बनाई, जिनका उपयोग सेना ने भी किया।

सफलता

इन गाड़ियों ने दिलाई कंपनी को सफलता

मर्सिडीज लगभग 122 साल से गाड़ियां बना रही है। कंपनी की बेंज 300L, SLS AMG, C-क्लास और AMG GT कंपनी की बेस्ट सेलिंग गाड़ी रही है और आज भी इन गाड़ियों का काफी क्रेज है। इन गाड़ियों की जबरदस्त बिक्री के कारण यह कंपनी एक सफल कार निर्माता बनी। इस समय मर्सिडीज-बेंज की G-क्लास, S-क्लास, मर्सिडीज-AMG A45, E क्लास, GLC जैसी गाड़ियों को दुनियाभर में खूब पसंद किया जाता है और इनकी खूब बिक्री होती है।

भारत

1994 में मर्सिडीज ने भारत में रखा कदम

1994 में कंपनी ने महाराष्ट्र के पुणे में अपना पहला प्लांट लगाया और यहीं पर कारों के नए मॉडल को असेंबल करना शुरू किया। मर्सिडीज-बेंज W124 देश में कंपनी की पहली गाड़ी थी। भले ही कंपनी ने देश में 1994 में कदम रखा, लेकिन इससे पहले भी मर्सिडीज की गाड़ियों को कम्पलीट बिल्ड यूनिट के रूप में आयात किया जा सकता था। भारत में कंपनी अपनी गाड़ियों की बिक्री 85 अलग-अलग शहरों में करती है।

बिक्री

वर्तमान में देश में इन गाड़ियों की बिक्री करती है मर्सिडीज

वर्तमान में कंपनी भारतीय बाजार में अपने 26 मॉडलों की बिक्री करती है। देश में मर्सिडीज अपनी GLA, S-क्लास, E-क्लास, GLE, GLS, C-क्लास, G 63, EQS, मेबैक S-क्लास, मर्सिडीज-AMG GT, EQB, EQC, मर्सिडीज-AMG A35 और GLE 63 S जैसी गाड़ियां बेचती है। हर महीने कंपनी देश में 1,700-2,100 यूनिट्स की बिक्री करती है। वर्तमान में कंपनी कुछ नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर भी काम कर रही है और इन्हे आने वाले कुछ सालों में लॉन्च करेगी।

नई कार

भारत में कंपनी लाएगी नई मर्सिडीज-बेंज E-क्लास

हाल ही में मर्सिडीज-बेंज ने अपनी E-क्लास एस्टेट के 2024 वेरिएंट को पेश किया है। इसे साल के अंत में लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी को आकर्षक लुक और एक सेल्फी कैमरा सहित कई फीचर्स से लैस किया गया है। नई E-क्लास एस्टेट में 5-सीटर केबिन मिलेगा। कंपनी इसे पेट्रोल के साथ-साथ डीजल इंजन के विकल्प में भी लॉन्च करने वाली है। इसकी कीमत करीब 72.5 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।