ड्राइविंग सीखना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं ये पुरानी गाड़ियां

कुछ लोग ड्राइविंग सीखने के लिए पुरानी गाड़ियों की मदद लेते हैं। एक तो इनकी कीमत कम होती है और दूसरा अगर सीखने के दौरान कार को नुकसान हो जाए तो दुख नहीं होता। वहीं पुरानी गाड़ियों से ड्राइविंग सीखते समय आप इंजन और दूसरी चीजों की छोटी-मोटी खराबियों से भी रूबरू होते हैं, जिससे आपको आगे चलकर मदद मिलती है। ऐसे में हम आपको पांच ऐसी पुरानी कारें बताने जा रहे हैं, जिनसे आप ड्राइविंग करना सीख सकते हैं।
अगर आप जाने-पहचाने और विश्वसनीय ब्रांड्स को ही तरजीह देने वाले व्यक्ति हैं तो आपको शत-प्रतिशत मारुति सुजुकी की कारें ही पसंद आएंगी। आपके लिए कम बजट में सबसे बेहतरीन गाड़ी होगी मारुति सुजुकी ऑल्टो । इसे देश की सबसे ज्यादा चलाई जाने वाले कार ऐसे ही नहीं कहा जाता। पिछले दो दशकों में ये कार करोड़ों लोगों की पसंद रही है। कई हैचबैक गाड़ियां आईं और गईं पर ऑल्टो का जादू कोई गाड़ी कम नहीं कर सकी।
हुंडई सैंट्रो को बाजार में आए इसके पहले मॉडल से अब तक 25 साल से ज़्यादा हो चुके हैं। यह गाड़ी हमेशा से हैचबैक सेगमेंट में मिडिल क्लास की पहली पसंद रही है और आज भी इसके नये मॉडल को उतना ही पसंद किया जाता है। सैंट्रो का भरोसा और इसकी किफायती दर आज भी पहली गाड़ी खरीदने वालों की पसंद होती है। इसमें आपको कम्फर्ट और पावर स्टीयरिंग बिना आपकी जेब पर बोझ डाले मिल जाते हैं।
जबरदस्त लुक और बेहतरीन परफॉरमेंस के साथ किफायती कार की अगर बात होगी तो सबसे पहले नाम मारुति सुज़ुकी वैगनआर ही आएगा । मारुति सुज़ुकी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली गाड़ी का खिताब वैगनआर को ही मिला है। इसे युवा पीढ़ी को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया था, दिखने में छोटी परन्तु चलने में ये गाड़ी किसी सेडान से कम नहीं लगती। इसकी लोकप्रियता की सबसे बड़ी वजह इसकी जबरदस्त माइलेज क्षमता है।
हुंडई i10 को हुंडई की एक बेहतरीन कार के रूप में पहचान मिली हुई है। अगर आप कुछ स्पोर्टी लुक वाली कार चाहते हैं तो ये कार आपके बजट में फिट होने वाली बेस्ट कार होगी। यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में आती है और बाहर और भीतर दोनों तरफ से एक स्मार्ट कार जैसा लुक भी देती है। i10 भारतीय युवा पीढ़ी की पसंदीदा गाड़ी रही है।
मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में इतने प्रतिद्वंदी होने के बावजूद भी राज करती है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट निश्चित रूप से गाड़ी के शौकीनों के लिए सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है। किसी भी अन्य मारुति कार की तरह ही स्विफ्ट भी कम रखरखाव की मांग करती है और जबरदस्त माइलेज भी देती है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट का हल्का और आसान स्टीयरिंग इसे ड्राइविंग सिखने के लिए एक बेहतरीन गाड़ियों की लिस्ट में ला खड़ा करता है।