टोयोटा किर्लोस्कर का बड़ा मुकाम, भारतीय बाजार में बेची 20 लाख गाड़ियां
क्या है खबर?
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने मंगलवार को बताया कि वह भारतीय बाजार में अब तक अपनी 20 लाख गाड़ियां बेच चुकी है।
यह आंकड़ा टोयोटा ब्रांड के भारत में आगमन से अब तक का है।
कंपनी का कहना है कि 20 लाखवीं यूनिट टोयोटा ग्लैंजा थी जिसे केरल के तिरुचिरापल्ली में एक ग्राहक को दिया गया।
अब कंपनी का लक्ष्य टियर 2 और 3 बाजारों पर विशेष ध्यान देते हुए अपनी पहुंच को बढ़ाना है।
उपलब्धि
नए सेगमेंट में भी उतरने को तैयार कंपनी
कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स एंड स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग अतुल सूद ने उपलब्धियो के बारे में बताते हुए कहा कि आने वाले समय में कंपनी नए सेगमेंट में भी उतरने को तैयार है ।
उन्होंने यह भी कहा कि वर्चुअल शोरूम और डीलरशिप पर ग्राहकों की संख्या बढ़ने से ब्रांड को इस मुकाम तक पहुंचने में मदद मिली है।
जनवरी 2022 में टोयोटा ने अर्बन क्रूजर और ग्लैंजा की एक लाख यूनिट्स की बिक्री की घोषणा की थी।
सफलता
वित्त वर्ष 2022 में 58 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की
जुलाई, 2017 के बाद टोयोटा किर्लोस्कर की सबसे ज्यादा 17,131 यूनिट की बिक्री मार्च 2022 में हुई।
वित्त वर्ष 2021 में 78,262 यूनिट की तुलना में वित्त वर्ष 2022 में 1,23,770 यूनिट की बिक्री करके टोयोटा ने 58 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी।
टोयोटा की सबसे ज्यादा भारतीय बाजार में पकड़ SUV और MPV सेगमेंट में है।
सूद ने बताया कि पिछले दो दशकों में टोयोटा ने ग्राहकों के बीच गुणवत्ता, स्थायित्व और विश्वसनीयता की नींव विकसित की है।
जानकारी
टोयोटा और किर्लोस्कर
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड भारतीय बाजार में टोयोटा कारों के निर्माण और बिक्री के लिए टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन (89%) और किर्लोस्कर समूह (11%) के बीच एक संयुक्त उद्यम है। इसकी शुरुआत 1997 में हुई थी, जिससे टोयोटा ने भारतीय बाजार में कदम रखा था।
कारें
भारतीय बाजार में टोयोटा किर्लोस्कर की गाड़ियां
टोयोटा भारतीय बाजार में SUV सेगमेंट में फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा की बिक्री करती है और ये दोनो ही गाड़ियां अपने सेगमेंट की बेस्टसेलर गाड़ियां है।
टोयोटा सुजुकी के साथ वैश्विक साझेदारी के तहत भारत में टोयोटा अर्बन क्रूजर भी बेचती है, जो कि मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा का ही एडिशन है।
उसी समझौते के तहत टोयोटा ग्लैंजा को भी बेचती है, जो मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो का ही एडिशन है।