#NewsBytesExplainer: मारुति सुजुकी ऑल्टो कैसे बनी सफल फैमिली कार? जानिए सफर
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी की ऑल्टो हैचबैक सेगमेंट में देश की सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। यह गाड़ी लगभग 23 सालों से भारतीय सड़कों पर राज कर रही है। देश में मारुति की सफलता में इस गाड़ी का अहम योगदान रहा है।
एक समय था, जब मारुति 800 की बिक्री सबसे अधिक होती थी। ऐसे में कंपनी ने ऑल्टो लॉन्च की और धीरे-धीरे यह एक फैमिली कार बन गई।
आइये इस गाड़ी के बारे में जानते हैं।
लॉन्च
2000 में भारत में लॉन्च हुई थी मारुति सुजुकी ऑल्टो
जापान में मारुति सुजुकी ऑल्टो की पहली जनरेशन के मॉडल को साल 1979 में ही लॉन्च किया गया था। वहीं भारतीय बाजार में इसे साल 2000 में बिक्री के लिए उतारा गया।
तब से यह कंपनी की एक सफल गाड़ी रही है। इसमें 796cc का पेट्रोल इंजन दिया गया था, जो मारुति 800 के इंजन से अधिक पावर देता था।
शुरुआती दौर में इसने कॉम्पैक्ट हैचबैक सेगमेंट में अपना आगाज किया था और ग्राहकों ने इसे काफी पसंद किया।
अपडेट
कब-कब अपडेट हुई मारुति सुजुकी ऑल्टो?
लॉन्च के बाद 2008 में इस हैचबैक कार को पहला अपडेट मिला। फिर 2010 में कंपनी ने इस गाड़ी का K10 मॉडल लॉन्च किया। इसमें गाड़ी के लुक को अपडेट किया गया।
बाद में 2012 ने कंपनी ने इसके दूसरे जनरेशन मॉडल को उतारा। 2015 में ऑल्टो K10 को भी अपडेट मिला। इसके बाद साल 2019 में ऑल्टो का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च हुआ।
2022 में तीसरे जनरेशन की ऑल्टो K10 लॉन्च किया, जो आज भी बिक्री के लिए उपलब्ध है।
जानकारी
2023 में बंद हुई स्टैंडर्ड ऑल्टो
इसी साल अप्रैल में मारुति सुजुकी ने अपनी ऑल्टो 800 गाड़ी का उत्पादन बंद कर दिया है। देश में BS6 फेज-II स्टैंडर्ड लागू होने के कारण इस गाड़ी को बंद किया गया। अब इस गाड़ी का केवल K10 वेरिएंट ही बिक्री के लिए उपलब्ध है।
फैमिली कार
मारुति सुजुकी ऑल्टो कैसे बनी फैमिली कार?
मारुति सुजुकी ऑल्टो कंपनी की एंट्री लेवल की गाड़ी है और एक मिडिल क्लास फैमिली के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इसके अलावा गाड़ी का मेंटेनेंस भी कम है।
माइलेज के मामले में भी ऑल्टो एक बेहतर गाड़ी है। पेट्रोल वेरिएंट में यह 25 किलोमीटर/लीटर और CNG वेरिएंट में 31 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देती हैं।
वहीं मारुति की गाड़ियों की रीसेल वैल्यू काफी अच्छी है और इसके पार्ट्स भी आसानी से मिल जाते हैं।
बिक्री
23 साल में बिकी 40 लाख यूनिट्स
मारुति सुजुकी की ऑल्टो ने 23 साल में 40 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। 2000 में लॉन्च हुई मारुति ऑल्टो को पहली 5 लाख यूनिट्स बिक्री में 5 साल का समय लगा।
इसके बाद कार ने ऐसी रफ्तार पकड़ी की अगली 5 लाख यूनिट्स महज 3 साल में बिक गई। 2015 तक इस गाड़ी की 20 लाख, 2018 तक 30 लाख और 2022 तक 40 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई।
सफलता
इस वजह से सफल हुई मारुति की यह गाड़ी
शुरू से ही भारत में मारुति सुजुकी ऑल्टो की खूब मांग है। कम कीमत और बेहतर प्रदर्शन के कारण लोग इसे पसंद करते हैं। यह देश की सबसे अधिक बिकने वाली कार है।
कंपनी हर महीने इस गाड़ी की औसतन 12,000 से 20,000 यूनिट्स की बिक्री करती है। मई, 2023 में इसकी 18,061 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। किफायती होने के कारण यह आम आदमी के बजट में फिट बैठती है।
क्रैश टेस्ट
ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में गाड़ी को मिली है 2-स्टार सेफ्टी रेटिंग
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 2-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस कार ने एडल्ट पैसेंजर सेफ्टी के लिए 21.67 और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 3.52 अंक हासिल किए हैं।
कार 3 साल के बच्चे के लिए चाइल्ड सीट फ्रंटल इम्पैक्ट टेस्ट के दौरान उसे आगे जाने से रोकने में सक्षम नहीं थी। इससे पहले हुए ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी ऑल्टो को एडल्ट सेफ्टी में जीरो रेटिंग मिली थी।
लुक
कैसा है मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 का लुक?
डिजाइन की बात करें तो नई ऑल्टो K10 को बेहद ही साधारण डिजाइन दिया गया है। इसमें नए डिजाइन की क्रोम फिनिश्ड फ्रंट ग्रिल दी गई है। इसके अलावा इसमें नया बंपर भी दिया गया है जो इसे एक नया लुक देता है।
कार में ब्लैक आउट रूफ, ऐरो कट डिजाइन और टॉप वेरिएंट में ऑटोमेटिक एडजस्ट होने वाले साइड मिरर दिए गए हैं। पीछे की तरफ बॉक्सी टेललैंप्स और एक हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप दिए गए हैं।
इंजन
K10C पेट्रोल इंजन के साथ आती है यह गाड़ी
मारुति सुजुकी ऑल्टो में किट के साथ 1.0-लीटर का K10C पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 65.71hp की पावर और 89Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
वर्तमान में कंपनी इस गाड़ी के फेसलिफ्ट मॉडल पर भी काम कर रही है, जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। जानकारी के अनुसार, इसे अगले साल लॉन्च किया का सकता है।
फीचर्स
मारुति ऑल्टो K10 में मिलते हैं ये फीचर्स
ऑल्टो K10 के केबिन में पहले से ज्यादा स्पेस दिया गया है। इसमें ऑल-ब्लैक इंटीरियर, मौजूदा मॉडल के समान डैशबोर्ड लेआउट, चारों पावर विंडो और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं।
साथ ही इसमें नवीनतम कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टॉप स्पेक वेरिएंट में की-लेस एंट्री और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स भी दिए गए हैं। कार में ड्यूल एयरबैग और एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ EBD भी है।
जानकारी
क्या है इस गाड़ी की कीमत?
भारतीय बाजार में ऑल्टो K10 कार की शुरूआती कीमत करीब 4.30 लाख रुपये है, जो इसके टॉप मॉडल के लिए करीब 6.23 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स शोरूम) तक जाती है।