#NewsBytesExplainer: टोयोटा इनोवा ने कंपनी को भारत में दिलाई पहचान, जानिए इस गाड़ी की कहानी
टोयोटा इनोवा देश में उपलब्ध कंपनी की एक दमदार MPV है, जो सालों से बाजार में अपनी पकड़ बनाए हुए है। ग्राहकों के बीच इस गाड़ी का जबरदस्त क्रेज है और इसकी खूब बिक्री होती है। यह देश की पहली लग्जरी सेगमेंट की MPV थी और देश में इसकी बिक्री ने टोयोटा को एक दिग्गज ऑटोमोबाइल निर्माता बना दिया। वर्तमान में यह MPV सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में से एक है। आइये इसकी कहानी जानते हैं।
2005 में लॉन्च हुई थी टोयोटा इनोवा
टोयोटा ने अपनी इनोवा को 24 फरवरी, 2005 को लॉन्च किया था। कंपनी ने इसे 7-सीटर केबिन उतारा था। उस समय टोयोटा ने इस गाड़ी को मात्र 6.82 लाख रुपये में लॉन्च किया था। यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प में लॉन्च हुई थी। दमदार लुक, लग्जरी फीचर्स और आरामदायक केबिन के कारण ग्राहकों ने इसे खूब पसंद किया और देखते ही देखते यह गाड़ी MPV सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग कार बन गई।
कब-कब अपडेट हुई है इनोवा?
लॉन्च होने के बाद 2009 में इस SUV को पहला अपडेट मिला और इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स जोड़े गए। इसके बाद 2010 में कंपनी ने इसे CNG वेरिएंट में लॉन्च किया। 2012 में कंपनी ने इसके फ्रंट लुक को अपडेट कर इनोवा का अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया। बाद में 2014 में इस SUV में नया टर्बोचार्ज्ड इंजन जोड़ा गया। 2016 में कंपनी ने इसका क्रिस्टा मॉडल लॉन्च किया और पिछले साल ही इनोवा हाईक्रॉस लॉन्च हुई है।
क्रैश टेस्ट में इनोवा को मिली है 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग
एशियाई NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इनोवा ने 38 में से 34.99 अंक प्राप्त करते हुए 88 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है। कार ने साइड इफेक्ट और पोल से टकराव में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। केबिन के सुरक्षा के मामले में गाड़ी को 75 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं, इस श्रेणी में इसे 16 में से 11.30 अंक प्राप्त हुए हैं।
इस वजह से सफल हुई यह गाड़ी
भारतीय बाजार में इस गाड़ी के सफल होने के 3 मुख्य कारण हैं- लुक और फीचर्स - मस्कुलर लुक और एयर कंडीशनर, पावर स्टेयरिंग और पावर विंडो जैसे फीचर्स के कारण MPV ने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित किया। कीमत- साल 2005 में कंपनी ने इस गाड़ी को मात्र 6.82 लाख रुपये में लॉन्च किया था। इस वजह से यह खरीदारों के बजट में फिट बैठी। इंजन- पावरफुल इंजन के वजह से इस गाड़ी ने खूब नाम कमाया।
18 साल में बिकी इनोवा की 10 लाख यूनिट्स
टोयोटा इनोवा की जबरदस्त मांग है। इनोवा ने 18 साल में 10 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। 2005 में लॉन्च हुई मारुति अर्टिंगा की पहली 1 लाख यूनिट्स बिकने में 2 साल का समय लगा। इसके बाद कार की बिक्री ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि अगली 1 लाख यूनिट्स महज 1 साल में बिक गई। 2014 तक इस गाड़ी की 5 लाख, 2018 तक 7.5 लाख और 2023 तक 10 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई है।
कैसी दिखती है टोयोटा इनोवा क्रिस्टा?
नई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के बाहरी लुक की बात करें तो इसके किनारों पर ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, इलेक्ट्रिकली-फोल्डिंग ORVM, ब्लैक क्लैडिंग के साथ व्हील-आर्क और 16-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें शानदार बोनट, क्रोम से घिरी एक बड़ी ट्रेपोजॉइडल ग्रिल, ब्लैक-आउट चिन के साथ बंपर और स्लीक हेडलाइट्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ इस गाड़ी में शार्क-फिन एंटीना, विंडो वाइपर और रैप-अराउंड टेललाइट्स को भी रखा गया है
2 इंजनों के विकल्प में आती है इनोवा
भारतीय बाजार में इनोवा क्रिस्टा केवा डीजल इंजन के विकल्प में आती है। इसमें 2.4 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 150Bhp की पावर और 343Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं इसके हाईक्रॉस मॉडल में 2.0-लीटर का इनलाइन-फोर, TNGA पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसमें "डायरेक्ट शिफ्ट" CVT गियरबॉक्स है। पेट्रोल इंजन में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है, जबकि डीजल इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
टोयोटा इनोवा में मिलते हैं ये फीचर्स
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा डीजल वेरिएंट के केबिन में अपडेटेड फीचर्स के रूप में मल्टी टेरेन मॉनिटर (360-डिग्री कैमरा) शामिल है, जो ड्राइवर को आसान पार्किंग के लिए या असमान इलाकों में नेविगेट करने के लिए बर्ड आई व्यू उपलब्ध कराता है। इसके अलावा इस कार में एक हेड-अप डिस्प्ले (HUD), वायरलेस चार्जर, एयर आयोनाइजर और 16 शानदार रंगों के साथ डोर एज लाइटिंग भी मिलती है। इसमें 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी दिया गया है।
क्या है इस गाड़ी की कीमत?
भारतीय बाजार में टोयोटा इंनोवा हाइक्रॉस के बेस G7S मॉडल को 18.30 लाख रुपये के शुरूआती कीमत पर उतारा गया है। वहीं इसके टॉप ZX(O) मॉडल की कीमत 28.97 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।