Page Loader
अमेजन ने फिर की कर्मचारियों की छंटनी, AWS विभाग पर पड़ा असर  
अमेजन ने फिर की कर्मचारियों की छंटनी

अमेजन ने फिर की कर्मचारियों की छंटनी, AWS विभाग पर पड़ा असर  

Jul 18, 2025
09:35 am

क्या है खबर?

ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन एक बार फिर अपने कई कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, यह कटौती कंपनी के क्लाउड कंप्यूटिंग विभाग अमेजन वेब सर्विसेज (AWS) में की जा रही है। कंपनी के प्रवक्ता ब्रैड ग्लासर ने बताया कि यह फैसला संगठन की प्राथमिकताओं की समीक्षा के बाद लिया गया है। हालांकि, अमेजन ने यह साफ तौर पर नहीं बताया है कि कितने कर्मचारियों की नौकरी गई या कौन-कौन सी टीमें प्रभावित हुई हैं।

वजह

मुख्य वजह प्राथमिकताओं पर दोबारा ध्यान 

कंपनी ने साफ किया कि छंटनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में निवेश के कारण नहीं, बल्कि कार्यबल को सुव्यवस्थित करने और खास क्षेत्रों पर फिर से ध्यान देने के लिए की गई है। AWS के प्रशिक्षण और प्रमाणन विभाग में भी कुछ नौकरियां खत्म हुई हैं। कंपनी का कहना है कि वह AWS में नियुक्तियां जारी रखेगी और कर्मचारियों को हर संभव समर्थन देगी। अमेजन का यह कदम काम को दोबारा संतुलित करने की कोशिश का हिस्सा बताया जा रहा है।

छंटनी

पहले भी हुई हैं बड़ी संख्या में छंटनियां

अमेजन के CEO एंडी जेस्सी पहले से ही लागत में कटौती की रणनीति अपना रहे हैं। 2022 से अब तक कंपनी 27,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी है। पिछले साल AWS के कई विभागों जैसे बिक्री, स्टोर और तकनीक में भी सैकड़ों नौकरियां गई थीं। हाल ही में जेस्सी ने कहा कि जनरेटिव AI के कारण भविष्य में कुछ कामों के लिए कम कर्मचारियों की जरूरत होगी, जिससे आने वाले वर्षों में कॉर्पोरेट स्टाफ और घट सकता है।