#NewsBytesExplainer: होंडा अमेज करीब एक दशक से रही है ग्राहकों की पसंदीदा सेडान कार, पढ़िए सफर
होंडा अमेज देश में उपलब्ध कंपनी की एक बेहतरीन सेडान कार है। वर्तमान में यह देश में सेडान सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में से एक है। यह गाड़ी 10 सालों से देश में अपनी पकड़ बनाए हुए है। ग्राहकों के बीच इस गाड़ी का जबरदस्त क्रेज है। होंडा ने मारुति सुजुकी डिजायर को टक्कर देने के लिए देश में अमेज को लॉन्च किया था। आइये इस कार के सफर के बारे में जानते हैं।
2013 में लॉन्च हुई थी होंडा अमेज
होंडा ने भारत में अमेज को अप्रैल, 2013 में लॉन्च किया था। कंपनी ने इसे 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के विकल्प में उतारा था। इससे पहले मारुति सुजुकी डिजायर देश में लॉन्च हो चुकी थी। हालांकि, अमेज को बेहतर लुक, फीचर्स और आरामदायक केबिन दिया गया था। यही वजह है कि बेहद ही कम समय में यह गाड़ी लोगों की पसंदीदा कार बन गई और धीरे-धीरे इसकी बिक्री बढ़ने लगी।
कैसा रहा है होंडा अमेज का सफर?
देश में लॉन्च होने के बाद समय-समय पर होंडा अमेज को अपडेट भी मिला है। 2016 में इस गाड़ी को पहला अपडेट मिला और इसे फेसलिफ्ट वेरिएंट में लॉन्च किया गया। साल 2018 में कंपनी ने इस गाड़ी का दूसरी जनरेशन का मॉडल लॉन्च किया। वहीं कुछ महीने पहले ही कंपनी ने इसे BS6 फेज-II इंजन के साथ अपडेट किया है। वर्तमान में कंपनी अमेज के तीसरे जनरेशन मॉडल पर काम कर रही है, जिसे जल्द लॉन्च किया जाएगा।
हर महीने बिकती है अमेज की इतनी यूनिट्स
होंडा अमेज भारत में कंपनी की बजट सेगमेंट की सेडान कार है। अब तक देश में इसकी 5.3 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। औसतन हर महीने इस गाड़ी की 4,000 से 5,000 यूनिट्स की बिक्री होती है। जून, 2023 में इसकी 3,686 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। कंपनी अमेज के लिए एक हाइब्रिड इंजन भी बना रही है, जिसे आने वाले मॉडल में शामिल किया जा सकता है।
भारत में क्यों सफल हुई होंडा अमेज?
भारतीय बाजार में इस गाड़ी के सफल होने के 4 मुख्य कारण हैं- लुक- प्रीमियम लुक के कारण अमेज ने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित किया। आरामदायक केबिन- 2013 में लॉन्च हुई यह गाड़ी बेहद आरामदायक केबिन के साथ आती थी। फीचर्स- पावर स्टेयरिंग और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स जैसे फीचर्स के कारण ग्राहकों ने इसे खूब पसंद किया। कीमत- अमेज देश में उपलब्ध एक बजट सेगमेंट की सेडान कार है। इस वजह से आम आदमी से बजट में फिट बैठती है।
क्रैश टेस्ट में होंडा अमेज को मिली है 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग
ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में होंडा अमेज को 4-स्टार मिले हैं। व्यस्क सुरक्षा श्रेणी में इसे 17 में से 11.84 अंक मिले हैं। बच्चों के सुरक्षा के मामले में भी यह गाड़ी काफी बेहतर है। इसमें गाड़ी को 49 में से 36.89 अंक प्राप्त हुए हैं। बॉडीशेल की मजबूती के मामले में इस गाड़ी को अपनी क्षमता से अधिक भार सहन करने वाले वाहन के रूप में दर्जा मिला है।
कैसा है होंडा अमेज का लुक?
लुक की बात करें तो होंडा अमेज का लुक काफी हद तक होंडा एकॉर्ड मॉडल के समान है। इसमें ढलान वाली छत, एक लंबा हुड, क्रोम ग्रिल, ऐरो डायनॉमिक्स के लिए एयर वेंट और आकर्षक LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। पीछे देखने के लिए इलेक्ट्रिक ORVMs, शार्प बॉडी लाइन्स और स्टाइलिश अलॉय व्हील्स मिलते हैं। इस सेडान कार के पीछे की तरफ एक रेक विंडस्क्रीन और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स उपलब्ध हैं। डायमेंशन की बात करें तो यह 4000mm लंबी है।
1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है होंडा अमेज
होंडा अमेज में 1.2-लीटर का चार-सिलेंडर वाला एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 90hp की पावर और 110Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक या मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बता दें कि पहले यह गाड़ी 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ भी आती थी। कंपनी ने BS6 फेज-II लागू होने से पहले ही इसका उत्पादन बंद कर दिया है।
होंडा अमेज में मिलते हैं ये फीचर्स
होंडा अमेज में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पीछे की यात्रियों के लिए रियर AC वेंट, कीलेस एंट्री और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ बड़ा और आरामदायक 5-सीटर केबिन दिया गया है। मनोरंजन के लिए इसमें लेटेस्ट कनेक्टिविटी सुविधाओं को सपोर्ट करने वाला फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस गाड़ी में 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), EBD, क्रैश सेंसर, ISOFIX चाइल्ड माउंट और रियर-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इस कीमत पर उपलब्ध है होंडा अमेज
भारतीय बाजार में होंडा अमेज की शरूआती कीमत 7.05 लाख रुपये है। वहीं इसके टॉप मॉडल को 9.66 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) देकर खरीदा जा सकता है। यह गाड़ी हुंडई औरा और मारुति डिजायर को टक्कर देती है।