मानसून में सुरक्षित कार ड्राइविंग के लिए इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी परेशानी
मानसून सुहाने मौसम के साथ कई तरह की चुनौतियां भी लाता है। ऐसे में वाहनों की सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है। इस वजह से मानसून में अपनी कार की जांच-पड़ताल करना न सिर्फ आपको होने वाली घटनाओं से बचायेगा बल्कि आप बिना किसी चिंता के मानसून का मजा भी ले सकेंगे। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही टिप्स लेकर आये हैं, जिनका ध्यान रखकर आप बारिश के मौसम में बिना परेशानी के कार ड्राइविंग का आनंद ले सकेंगे।
गाड़ी की स्पीड कम रखें
बारिश के दौरान वाहन को आमतौर से कम स्पीड पर चलाना चाहिए। इससे गाड़ी और सड़क के बीच ग्रिप भी अच्छी बनी रहती है। साथ ही आपको सामने रास्ता देखने और आगे आने वाली रुकावटों से कैसे बचकर निकलना है, आदि के बारे में सोचने का समय भी मिल जाता है। अगर कार की स्पीड धीरे होगी तो अचानक गड्ढे के आ जाने पर आप उसे आसानी से कंट्रोल कर पाएंगे।
वाइपर और वॉशर
वाइपर और वॉशर को मेंटेन रखना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन अक्सर लोग इन्हें भूल जाते हैं। इस वजह से मानसून में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है, जैसे वाइपर का खराब ब्लेड कार की विंडस्क्रीन को काफी नुकसान पहुंचा सकता है। दूसरा, अगर वाइपर चल ही नहीं रहा है तो आप बारिश में ड्राइव नहीं कर पायेंगे। इस वजह से पहले ही इन बातों का ध्यान रखना चाहिए और मानसून में आने वाली परेशानी से बच सकेंगे।
बैटरी और तारों का रखें ध्यान
वैसे तो कार की बैटरी को हमेशा ही फिट रखनी चाहिये, लेकिन मानसून में यह और भी जरुरी हो जाता है। ऐसे मौसम में कार के वाइपर और लाइट्स का प्रयोग बढ़ जाता है, जिससे बैटरी पर अधिक लोड पड़ता है। इस स्थिति में खराब बैटरी आपकी मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। इसके साथ-साथ कार में लगे तारों को भी जरुर चेक करना चाहिये क्योंकि किसी तार में कट लगने या ढीला होने की स्थिति में शॉर्ट-सर्किट की संभावना रहती है।
आगे वाली गाड़ियों से ज्यादा दूरी बनाकर चलें
अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए आपको अपनी गाड़ी और आगे वाले वाहन के बीच पर्याप्त दूरी रखनी चाहिए। बारिश में ट्रैक्शन कम होने के कारण कार को रोकने में आमतौर से ज्यादा समय लगता है। इसलिए हमेशा से ज्यादा दूरी बनाकर चलें। इसके साथ ही बारिश में किसी भी वाहन की तेज स्पीड होने से सड़क पर भरा पानी उछलकर दूसरे वाहन पर जाता है। दूरी बनाएं रखने से आप इससे भी बच पाएंगे।
जंग और लीकेज से बचने का उपाय
मानसून में नमी के उच्च स्तर और तापमान में बदलाव के चलते कारों में जंग लगने की संभावना अधिक होती है। सनरूफ, खिड़कियों या विंडशील्ड के आसपास रबर सील का समय के साथ लीक होना सामान्य-सी बात है। इससे बचने के लिए खिड़कियों, सनरूफ, दरवाजे आदि की पहले ही जांच कर लें कि इनमें कहीं कोई नमी तो नहीं है। कार में जंग से बचने के लिये जल निकासी छिद्रों की भी सफाई करते रहें।
टायर का भी रखें ध्यान
टायर वाहन के सबसे जरुरी पार्ट्स में से एक है। मानसून के दौरान अच्छे टायर रोड पर बेहतर पकड़ बनाते हैं, जिससे गाड़ी फिसलती नहीं है। आप टायर की जांच इसके ट्रेड से कर सकते हैं आजकल टायरों पर ट्रेड के घिसने का पता लगाने के लिये इंडिकेटर्स लगे होते हैं, जो टायर की रबर घिसने के साथ-साथ पतला होता जाता है। ट्रेड इंडिकेटर खत्म हो जाए तो समझिए की टायर बदलने की जरूरत है।
लाइट्स और ब्रेक्स
ड्राइव करने से पहले कार की सभी लाइट्स की जांच कर लें। सुनिश्चित कर लें की हेडलाइट (लो और हाई बीम दोनों में) के साथ-साथ टेल लाइट, फॉग लाइट और साइड इंडिकेटर सभी अच्छी तरह से काम कर रहे हों। अगर लाइट्स में नमी या धुंध है तो उन्हें ठीक करायें या बदल लें। सड़क पर चलने के लिये ब्रेक्स का फिट रहना जरुरी है। मानसून में पुराने ब्रेक पैड और ऑयल की जांच जरूर करा लें।