कार में आग लगने के कारण और उसके बचाव के तरीके जानें, रहेंगे सुरक्षित
क्या है खबर?
वाहन जितनी सुविधा देते हैं, उतना ही उन से खतरा भी होता है। आपकी एक गलती आपकी जान ले सकती है।
अगर आपके पास कार है तो आपको कई बातों का ध्यान रखना होता है तभी वह और आप दोनों सुरक्षित रहते हैं।
आपने कारों में आग लगने की कई घटनाएं सुनी होंगी। आए दिन इस कराण कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं। इसलिए आपको इसके कारण के साथ-साथ इससे बचने के तरीके भी पता होना चाहिए।
वायरिंग
कई एक्सेसरीज के कारण लगती है आग
आजकल कार को हाईटेक बनाने के लिए विभिन्न एक्सेसरीज आती हैं। कुछ तो काम की होती हैं, लेकिन कुछ ऐसी होती हैं जिन्हें लगवाना जरूरी नहीं होता।
उन्हें फिट करवाने के लिए कार के अंदर की पूरी वायरिंग खोलनी पड़ती है और बाद में वह वायरिंग ठीक नहीं हो पाती है।
इस कारण कार में शॉर्ट सर्किट हो जाने से आग लगने का खतरा रहता है। इसलिए आपको जरूरी और ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर से एक्सेसरीज लगवानी चाहिए।
गैस किट
सस्ती गैस किट लगवाना भी है इसका एक कारण
अगर आप कार में CNG या LPG किट लगवाने की सोच रहे हैं तो आपको एक अच्छी कंपनी की किट लगवानी चाहिए।
पैसे बचाने के चक्कर में कुछ लोग सस्ती किट लगवा लेते हैं। इनमें कुछ समय के बाद लीकेज की दिक्कत आने लगती है। इससे आग लगने का खतरा रहता है। इसलिए अच्छी गुणवत्ता वाली गैस किट लगवाएं और अच्छे मैकेनिक से लगवाएं। हो सके तो कंपनी फिटेड किट वाली कार लें। इससे आग लगने का खतरा नहीं होगा।
सर्विस सेंटर
सर्विस सेंटर से सर्विस न कराना
कार खरीदने के बाद जब तक उसकी फ्री सर्विस मिलती है तब तक तो आप सर्विस सेंटर से सर्विस कराते हैं। उसके बाद पैसे बचाने के लालच में लोकल सर्विस सेंटर से सर्विस करा लेते हैं।
सही सर्विस न होने से भी कार में आग लग सकती है क्योंकि वे मैकेनिक उसमें आने वाली छोटी-छोटी समस्याओं को समझ ही नहीं पाते हैं। बाद में वे बड़ी हो जाती हैं और खतरा बन जाती हैं।
जानकारी
दुर्घटना होने पर भी लगती है आग
कई बार सड़क दुर्घटना होने पर भी कार में आग लग जाती है। दुर्घटना होने पर कार का ईंधन लीक होने लगता है और आग पकड़ लेता है। यह भी कार में आग लगने का यह भी एक प्रमुख कारण होता है।
बचाव
इससे बचने के लिए करें ये
कार में आग लगने की समस्या से बचने के लिए कार में हमेशा अग्नि रोधक रखें ताकि अगर कार आग पकड़ ले तो आप उसे तुरंत बुझा सकें।
इसके साथ ही दुर्घटना होने पर कई बार सुरक्षा के लिए लगाई गई सीट बेल्ट ही नुकसान का करण बन सकती है। दुर्घटना होने पर वह फंस जाती है और खुलती नहीं है। इसलिए कार में सीट बेल्ट कटर रखें।
साथ ही कार में फालतू की एक्सेसरीज लगवाने से बचें।
गलतियां
भूलकर भी न करें ये गलतियां
अगर आपको लग रहा है कि कार आग पकड़ने वाली है तो तुरंत कार को साइड में लगाएं और उससे बाहर निकल जाएं, क्योंकि जैसे ही वह आग की चपेट में आएगी उसमें कार्बन मोनोऑक्साइड गैस फैलने लग जाएगी।
इसलिए कार में रहकर आग भुझाने की कोशिश या सामान निकालने की कोशिश न करें।
साथ ही कभी भी कार में आग लगने पर उसके बोनट को न खोलें। इससे ऑक्सीजन मिलने के कारण वह और भी फैल जाएगी।