जनवरी 2019 से मारुति सुजुकी समेत कई कंपनियां बढ़ाएंगी कारों के दाम, जानिये कितनी महंगी होंगी
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी नए साल से अपनी कारों के दाम बढ़ाने जा रही है। कंपनी ने अपने बयान में बताया कि कच्चे माल के दामों में और विदेशी विनिमय दरों में बढ़ोतरी की वजह से दाम बढाए जा रहे हैं। पिछले कुछ समय से ऑटो सेक्टर में उम्मीदों के अनुरूप बिक्री नहीं हो रही है। ऐसे में कंपनियों के लिए कीमतों में वृद्धि एक कठोर फैसला माना जा रहा है।
टोयोटा औऱ ईसुजु भी बढ़ाएगी दाम
कीमतों में यह बढ़ोतरी अगले साल से लागू होगी। हालाँकि, कीमतों में कितनी बढ़ोतरी होनी हैं इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मारुति सुजुकी फिलहाल 14 मॉडल की बिक्री कर रही है। इनमें से 9 मॉडल्स एरिना और 5 मॉडल्स नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचती है। मारुति सुजुकी के अलावा दूसरी कंपनियां भी अपने दामों में बढ़ोतरी करने जा रही हैं। इन कंपनियों में स्कोडा, टोयोटा और ईसुजु (ISUZU) आदि कंपनियां शामिल हैं।
टोयोटा और ईसुजु के नए दाम
टोयोटा ने कहा कि उसके वाहनों की कीमत में अगले साल जनवरी से 4 प्रतिशत का इजाफा हो जाएगा। वंही रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईसुजु अपने वाहनों की कीमतों में एक लाख रुपए तक की बढ़ोतरी करने जा रही है।
स्कोडा के मॉडल्स के दाम भी बढ़ेंगे
स्कोडा इंडिया ने भी नए साल से अपने मॉडल के दामों में इजाफे की बात कही है। स्कोडा के मॉडल जनवरी से दो प्रतिशत महंगे हो जाएंगे। इस बढ़ोतरी के बाद कंपनी की पॉपुलर कार स्कोडा ऑक्टेविया की कीमत में Rs. 50,000 और कोडियेक की कीमत में Rs. 80,000 का इजाफा हो सकता है। स्कोडा ऑक्टेविया, रैपिड सुपर्ब और कोडियेक का प्रोडक्शन भारत में करती है। इससे पहले कंपनी ने मार्च में अपने वाहनों के दाम बढ़ाए थे।