कमजोर बिक्री के कारण भारत से कारोबार समेटने पर विचार कर रही हार्ले-डेविडसन
क्या है खबर?
अमेरिकी मोटरसाइकिल कंपनी हार्ले-डेविडसन भारत में अपना कारोबार समेट सकती है।
कंपनी भारत में मोटरसाइकिल असेंबल करती है। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि भारत में कंपनी की बिक्री काफी कमजोर रही है, जिस वजह से यह फैसला लिया गया है।
हाई एंड क्रूजर मोटरसाइकिल बेचने वाली हार्ले-डेविडसन ने लगभग एक दशक पहले भारतीय बाजार में प्रवेश किया था, लेकिन वह ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल नहीं हुई।
प्रतिक्रिया
कंपनी की तरफ से आधिकारिक बयान का इंतजार
कंपनी पिछले कुछ समय से 50 देशों खासकर उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया प्रशांत के उन देशों पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है, जहां कंपनी की पकड़ मजबूत है। कंपनी की अधिकतर आय और बिक्री इन्ही देशों से जुड़ी है।
इसी रणनीति पर चलते हुए हार्ले-डेविडसन भारत से जाने की योजना बना रही है।
द हिंदू ने सबसे पहले इसकी खबर दी थी। जब कंपनी ने इस संबंध में प्रतिक्रिया मांगी गई तो उसने टिप्पणी नहीं की।
बयान
पिछले महीने कंपनी ने जारी किया था ये बयान
पिछले महीने तिमाही के नतीजों के साथ कंपनी ने एक बयान भी जारी किया था। इसमें कहा गया था कि कंपनी उन अंतरराष्ट्रीय बाजारों से बाहर निकलने की योजना बना रही है, जहां बिक्री और फायदा भविष्य की निवेश की नीतियों के अनुरूप नहीं है।
कमजोर बिक्री
बीते साल 2,500 मोटरसाइकिल भी नहीं बेच पाई थी कंपनी
अगर आंकड़ों की बात करें तो पिछले वित्त वर्ष में कंपनी भारत में 2,500 मोटरसाइकिल भी नहीं बेच पाई थी।
वहीं इस साल अप्रैल-जून के बीच कंपनी लगभग 100 मोटरसाइकिल ही बेच पाई।
अगर हार्ले-डेविडसन भारत से अपना कारोबार समेटती है तो वह ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद ऐसा करने वाली दूसरी अमेरिकी ऑटो कंपनी होगी।
इससे पहले 2017 में जनरल मोटर्स ने 2017 में भारत में अपना कारोबार बंद करते हुए गुजरात प्लांट बेच दिया था।
डिस्काउंट
हार्ले-डेविडसन के कई मॉडल पर मिल रही भारी छूट
कंपनी का कहना है कि उसकी स्टॉक में रखी मोटरसाइकिल बेचने के लिए वह अपने दो मॉडल्स पर 77,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।
कंपनी ने दो सप्ताह पहले ही अपनी एंट्री लेवल बाइक हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट 750 में 65,000 रुपये की कटौती की थी। पहले इसकी कीमत 5.34 लाख रुपये थी, जो छूट के बाद घटकर 4.69 लाख रुपये हो गई।
भारत में मौजूद कंपनी के कई मॉडल्स में से यह सबसे सस्ता है।
जानकारी
2009 में भारत में आई थी हार्ले-डेविडसन
हार्ले-डेविडसन 2009 में भारत में आई थी। अगले साल जुलाई में कंपनी ने भारत में अपनी पहली डीलरशिप की शुरुआत की थी। फिलहाल, भारत में कंपनी की 13 अधिकृत डीलरशिप मौजूद हैं और कई मोटरसाइकिल बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।