सुजुकी एक्सेस 125 या होंडा एक्टिवा 6G? जानें इन टॉप स्कूटर्स में से कौन-सा बेहतर
क्या है खबर?
भारत में दोपहिया वाहनों की अच्छी बिक्री होती है। रोज के कामों के लिए आने-जाने के लिए लोग कार से ज्यादा बाइक या स्कूटर का इस्तेमाल करते हैं।
बाइक की जगह कई लोग स्कूटर खरीदते हैं क्योंकि इसे चलाने में आसानी होती है।
अगर आप भी अच्छा स्कूटर खरीदने के इच्छुक हैं तो भारत में उपलब्ध टॉप स्कूटर्स सुजुकी एक्सेस 125 और होंडा एक्टिवा 6G के सभी फीचर्स जान उनकी तुलना करें।
डाइमेंशन्स
क्या हैं डाइमेंशन्स?
डाइमेंशन्स को देखें तो सुजुकी एक्सेस 125 की लम्बाई 1,870mm, चौड़ाई 690mm और ऊंचाई 1,160mm है। इसका व्हीलबेस 1,265mm और ग्राउंट क्लीयरेंस 160mm है। इसका वजन 103 किलोग्राम और फ्यूल टैंक की कैपेसिटी पांच लीटर है।
वहीं, होंडा एक्टिवा 6G की लम्बाई 1,833mm, चौड़ाई 697mm और ऊंचाई 1,156mm है। इसका व्हीलबेस उससे कम 1,260mm और ग्राउंट क्लीयरेंस ज्यादा 171mm है। यह वजन में एक्सेस 125 से भारी 107 किलोग्राम की है और फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 5.3 लीटर है।
फीचर्स
इन फीचर्स से हैं लैस
बेहतर लाइटिंग के लिए इन दोनों स्कूटर्स में LED हेडलाइट, LED टेल लाइट, LED टर्न सिग्नल लैंप लगाए गए हैं।
वहीं, सुजुकी 125 में ट्यूबलेस एलॉय व्हील और होंडा एक्टिवा 6G में ट्यूबलेस स्टील व्हील लगे हैं।
इसके अलावा सुजुकी एक्सेस 125 में एनालॉग और डिजिटल कंसोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।
वहीं, दूसरी तरफ होंडा एक्टिवा 6G में एनालॉग कंसोल लगाया गया है। हालांकि, इसमें भी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा है।
इंजन
किसका इंजन है अधिक दमदार?
किसी भी वाहन के लिए इंजन महत्वपूर्ण पार्ट होता है। वह उसके लिए दिल की तरह काम करता है।
सुजुकी एक्सेस 125 में 124cc का चार स्ट्रॉक इंजन लगा है, जो 6,750rpm पर 8.7bhp की पावर के साथ-साथ 5,500rpm पर 10Nm का टॉर्क देता है।
वहीं, होंडा एक्टिवा 6G में दिया गया 109.51cc का चार स्ट्रॉक इंजन 8,000rpm पर 7.79bhp की पावर और 5,250rpm पर 8.79Nm का टॉर्क देता है।
दोनों के इंजन्स CTV गियरबॉक्स के साथ जुड़े होते हैं।
सेफ्टी फीचर्स
किस स्कूटर में मिलते हैं अधिक सेफ्टी फीचर्स?
दोनों स्कूटर्स कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) से लैस हैं। साथ ही सामने की ओर टेलिस्कॉपिक फोर्क्स लगे हैं।
वहीं, एक्सेस 125 में पीछे की तरफ स्विंग आर्म और होंडा एक्टिवा 6G में तीन स्टेप एडजस्टेबल स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक की सुविधा मिलती है।
इतना ही नहीं, एक्सेस 125 में आगे वाले पहिया पर डिस्क और पीछे वाले पर ड्रम ब्रेक और एक्टिवा 6G में आगे और पीछे दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक लगाए गए हैं।
माइलेज और परफॉर्मेंस
माइलेज और परफॉर्मेंस के मामले में कौन है बेहतर?
माइलेज और परफॉर्मेंस की बात करें तो सुजुकी एक्सेस 52.45-57.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 97.67 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसे 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में 7.19 सेकंड का समय लगता है।
होंडा एक्टिवा 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह 10.55 सकेंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है।
जानकारी
कौन-सा स्कूटर ज्यादा महंगा?
कीमत देखें तो एक्सेस 125, 71,000-80,200 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। वहीं, होंडा एक्टिवा 6G की कीमत इससे कम 67,843-71,089 रुपये के बीच में है। ये सभी कीमतें एक्स शोरुम की हैं।