खत्म हुआ इंतजार, टोयोटा ने लॉन्च की शानदार फीचर्स वाली अर्बन क्रूजर
टोयोटा ने अपनी कार अर्बन क्रूजर के सभी नए मॉडल्स को लॉन्च कर दिया है, जिसमें पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है। टोयोटा अर्बन क्रूजर के बेस मॉडल मिड की कीमत 8.40 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि इसके टॉप एंड मॉडल प्रीमियम AT की कीमत 11.30 लाख रुपये तय की गई है। इसकी बुकिंग पिछले महीने ही शुरू कर दी गई थी। टोयोटा ने इस कार को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया है।
एलॉय व्हील्स सहित दी गईं कई चीजें
यह SUV रूफ रेल फीचर जैसी सुविधाओं के साथ आई है। साथ ही SUV में आगे क्रोम ग्रिल लगा हुआ है, जो इसकी खूबसूरती को बढ़ा देता है। यह कार ट्यूबलेस और रेडियल एलॉय व्हील्स के साथ लॉन्च की गई है। टोयोटा अर्बन क्रूजर कार में रेन सेंसिंग वाइपर भी लगा हुआ है। टोयोटा की इस नई कार में LED हेडलाइट्स, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और LED टेल लैंप्स जैसे लाइटिंग फीचर दिए गए हैं।
इंजन है काफी दमदार
साथ ही यह कार एडजस्टेबल हेडलाइट्स जैसे लाइटिंग फीचर से भी लैस है। टोयोटा की इस नई कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। इसका इंजन 104bhp की पावर के साथ-साथ 138Nm का टॉर्क देता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और 4 स्पीड टार्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिए गए हैं। बता दें कि सभी वेरिएंट में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी है। ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी लगा है।
केबिन है काफी आकर्षक
इसके केबिन की बात करें तो इसके स्टीयरिंग व्हील पर टोयोटा लोगो और नई ब्लैक और ब्राउन डुअल कलर टोन थीम दी गई है। इसमें बड़ा और चौड़ा केबिन है, जिसमें 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग पर कंट्रोल बटन, इंजन पुश स्टार्ट और स्मार्टफोन नेविगेशन भी दिया गया है। इतना ही नहीं इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, फ्रंट पैसेंजर सीटबेल्ट वार्निंग और क्रूज कंट्रोल भी है।
सुरक्षा के लिए दिए गए कई एयरबैग्स
यह कार पावर डोर लॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम से लैस है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर इस कार में ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग के साथ-साथ फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स लगे हुए हैं। इतना ही नहीं इसमें बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और चाइल्ड सेफ्टी लॉक भी दिया गया है।