कोरोना वायरस महामारी का असर, चार दिनों के लिए बंद रहेंगे हीरो मोटोकॉर्प के सभी प्लांट्स
क्या है खबर?
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का बुरा असर कई क्षेत्रों पर दिख रहा है।
साल की शुरुआत में ऑटो सेक्टर में तेजी देखने को मिली थी, लेकिन दूसरी लहर के कारण एक बार फिर ऑटो समेत कई सेक्टर्स इससे प्रभावित होने लगे हैं।
इसी के साथ दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने कल अस्थायी रूप से निर्माण के कामकाज पर रोक लगाकर अपने सभी प्लांट्स बंद करने की घोषणा की।
जानकारी
चार दिनों के लिए बंद होंगे सभी प्लांट्स
कंपनी द्वारा एक प्रेस बयान में कहा गया कि स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर 22 अप्रैल यानी कल से 1 मई तक की अवधि के बीच हीरो मोटोकॉर्प के सभी प्लांट्स और ग्लोबल पार्ट्स सेंटर (GPC) चरणबद्ध तरीके से चार दिनों के लिए बंद रहेंगे।
हीरो मोटोकॉर्प के अनुसार सभी प्लांट्स को बंद करने का निर्णय कंपनी ने अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया है।
कंपनी
बाइक्स और स्कूटर्स की आपूर्ति में नहीं आएगी कमी
कुछ दिनों के लिए प्लांट बंद होने पर इस समय का उपयोग कंपनी निर्माण सुविधाओं के रखरखाव करने के लिए करेगी। बता दें कि कंपनी के कॉर्पोरेट ऑफिस के कर्मचारी पहले से ही वर्क फ्रॉम होम यानी घर से काम कर रहे हैं।
हालांकि, कंपनी का दावा है उसके द्वारा लिए गए निर्माण कार्य रोकने के निर्णय से देश में उसकी बाइक्स और स्कूटर्स की मांग को पूरा करने की क्षमता प्रभावित नहीं होगी।
रिपोर्ट
अप्रैल में वाहनों की बिक्री में आई गिरावट
रिपोर्ट के अनुसार, महामारी की दूसरी लहर का असर वाहनों की बिक्री पर दिख रहा है। अप्रैल में फेस्टिव सीजन के बावजूद दोपहिया वाहनों की बिक्री में 30-50 प्रतिशत की गिरावट आई है।
गुड़ी पड़वा पर महाराष्ट्र के डीलरों ने अपनी उम्मीद से 50 प्रतिशत कम वाहनों की बिक्री की है।
यह महाराष्ट्र का प्रमुख त्यौहार है, जो 13 अप्रैल को था। वहीं, 13 से 21 अप्रैल तक नवरात्रि चली। आमतौर पर इस समय वाहनों की बिक्री अच्छी होती है।
लॉकडाउन
कई जगह लग गया लॉकडाउन
महामारी की दूसरी लहर भारत के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। दिनों-दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है।
दिल्ली सहित कई राज्यों के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू और लॉकडाउन लगा दिया गया है।
यहां तक कि बोर्ड परीक्षाओं समेत अन्य परीक्षाओं को या तो रद्द किया जा रहा है या आगे बढ़ाया जा रहा है।
लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग आदि सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए कहा जा रहा है।
कोरोना वायरस
देश में क्या है संक्रमितों की संख्या?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,95,041 नए मामले सामने आए और 2,023 मरीजों की मौत हुई। ये देश में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले और मौतें हैं।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,56,16,130 हो गई है। इनमें से 1,82,553 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
सक्रिय मामलों की संख्या 21 लाख के आंकड़े को पार करके 21,57,538 हो गई है।