फॉक्सवैगन की इस इलेक्ट्रिक कार ने जीता 'वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर' का खिताब, जाने खूबियां
क्या है खबर?
जर्मन ऑटोमेकर फॉक्सवैगन की इलेक्ट्रिक कार ID.4 को 'वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर 2021' से सम्मानित किया गया है।
बता दें कि 'वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर 2021' की जूरी में 24 देशों के 90 अंतरराष्ट्रीय ऑटोमोबाइल पत्रकारों को शामिल किया गया था। इन्होंने ही फॉक्सवैगन ID.4 को इस खिताब से नवाजा है।
यह पहली बार है कि फॉक्सवैगन की इलेक्ट्रिक कार ने यह खिताब अपने नाम किया है।
आइये, फॉक्सवैगन ID.4 की खूबियां जानें।
जानकारी
इन कारों को किया जाता है दावेदारी में शामिल
'वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर 2021' खिताब जीतने की दावेदारी में वे कारें शामिल थी, जिनकी प्रतिवर्ष 1,000 से अधिक यूनिट्स बनती हैं।
फॉक्सवैगन की इलेक्ट्रिक कार ID.4 यूरोप, अमेरिका और चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इन देशों में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों में शामिल है।
इसे भारत में ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था, लेकिन अभी इसे यहां लॉन्च नहीं किया गया और यह भारत कब आएगी, इसकी जानकारी अभी नहीं है।
कारण
जूरी को क्यों पसंद आई फॉक्सवैगन ID.4?
जूरी ने फॉक्सवैगन ID.4 को उसके एमिशन स्टैंडर्ड, एडवांस टेक्नोलॉजी और फीचर्स के लिए पसंद किया है।
HT के अनुसार कंपनी के बोर्ड में शामिल वरिष्ठ अधिकारी थॉमस उल्ब्रिच का कहना है कि 'द वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर' अवार्ड उनकी पूरी ID. टीम के लिए बड़ी सफलता है।
बता दें कंपनी की योजना इस साल इसकी 1.5 लाख यूनिट्स बेचने का है। इसके साथ ही फॉक्सवैगन अपनी योजना के तहत हर साल एक नई कार लॉन्च करने वाली है।
खूबियां
क्या है कार की खूबियां?
फॉक्सवैगन ID.4 में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 201bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 310Nm का टॉर्क देने में सक्षम है।
इसकी टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में 8.5 सेकंड का समय लगता है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 21 सेंटीमीटर है।
कंपनी का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 520 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
जानकारी
EDM प्लेटफॉर्म पर है आधारित
कार में LED मैट्रिक्स हेडलाइट्स, नए 3D LED टेल लाइट क्लस्टर लगे हैं, जो उसे आकर्षक लुक देते हैं।
फॉक्सवैगन ID.4 कंपनी के इलेक्ट्रिक ड्राइव मैट्रिक्स (EDM) प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसमें 543 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, जिसे 1,575 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।
इसके केबिन में दो स्क्रीन और अधिक स्पेस दिया गया है।
अपने बेहतरीन फीचर्स के कारण ही कंपनी की फॉक्सवैगन ID.4 ने यह अवार्ड अपने नाम किया है।
जानकारी
कंपनी ने पिछले साल की 2.12 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फॉक्सवैगन के इलेक्ट्रिक कारें को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इस कारण कंपनी ने पिछले साल 2,12,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की थी, जो साल 2019 में हुई बिक्री से 158 प्रतिशत अधिक थी।