टाटा की इलेक्ट्रिक कार नेक्सन में लगी आग, वीडियो हो रहा वायरल

इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) में आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और यह एक बड़ी चिंता का विषय है। अभी तक दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों में ये घटनाएं सामने आ रहीं थी, लेकिन मुंबई से एक नई घटना सामने आई है, जहां टाटा की नेक्सन EV में अचानक आग लग गई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दमकल विभाग की टीम कार की आग बुझाते हुए नजर आ रही है।
नेक्सन EV में आग की यह घटना मुंबई के वसई इलाके की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कार मालिक ने इसे अपने ऑफिस में रेगुलर स्लो चार्जर से चार्जिंग पर लगाया था। उसके बाद जब वह इसे लेकर वहां से चले तो उन्हें कार में अजीब आवाज के साथ कार के इंस्ट्रूमेंट क्लस्ट में अलर्ट मिलने लगा। इसे देख कर वह कार को साइड में लगाकर बाहर निकल आए। इसके कुछ देर बाद ही कार में आग लग गई।
@TataMotors @TataMotors_Cars @TeamBHPforum @NexonEVOwnerClb A nexon ev caught fire in vasai near mumbai. pic.twitter.com/CEQFQosxDg
— Ketan (@K10711988) June 22, 2022
टाटा ने घटना की जांच की सूचना देते हुए ट्वीट में कहा, "हम इस घटना का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच कर रहे हैं। जांच के बाद जानकारी साझा की जाएंगी। हम अपने वाहनों और उनके यूजर्स की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। देशभर में लगभग चार सालों में 30,000 से अधिक EVs ने कुल 10 लाख किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की है, यह इस तरह की पहली घटना है।"
टाटा नेक्सन देश की सबसे सफल और सुरक्षित कारों में जानी जाती है। इस कार को भारत निर्मित पहली सबसे सुरक्षित कार का दर्जा प्राप्त है। नेक्सन भारत में बनी वह कार है जिसे ग्लोबल NCAP द्वारा सबसे पहले 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी।
इलेक्ट्रिक वाहनों में आग की बढ़ती घटनाओं के चलते सरकार EV बैटरियों के लिए BIS मानक लाने की तैयारी में है। इन नियमों के लिए सरकार ने बैटरी उद्योग से जुड़े एक्सपर्टस और हितधारकों से भी सलाह मशविरा किया है। DRDO ने जांच रिपोर्ट में पिछले महीनों में हुईं आग की घटनाओं की मुख्य वजह बैटरी पैक के खराब डिजाइन और मॉड्यूल में कई तरह की खामियों को बताया था। जिसके चलते सरकार इन नियमों को जल्द ला रही है।