
टाटा मोटर्स ने बढ़ाए अपनी पैसेंजर गाड़ियों के दाम, 1.1 प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी
क्या है खबर?
बाकी वाहन निर्माताओं की तरह ही टाटा मोटर्स ने भी अपने पूरे पैसेंजर वाहन रेंज की कीमतों को बढ़ा दिया है। नई कीमतें आज से ही लागू हो गई हैं।
टाटा मोटर्स ने कहा कि कीमतों में वृद्धि इनपुट लागत के बढ़ने के कारण हुई है, जिससे कीमतों में औसतन 1.1 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
यह मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग हैं। हालांकि, मॉडलों के हिसाब से कीमतों की लिस्ट अभी आई नहीं है।
बढ़ोतरी
इस साल की है दूसरी बढ़ोतरी
2022 के लिए टाटा कारों पर यह पहली कीमत वृद्धि नहीं है क्योंकि इससे पहले जनवरी में कंपनी ने अपनी कारों की कुल कीमतों में औसतन 0.9 प्रतिशत की वृद्धि की थी।
उस समय भी निर्माता द्वारा वृद्धि का कारण इनपुट कॉस्ट और बढ़ते विनिर्माण लागत को बताया गया था।
यह फैसला लेने वाली टाटा मोटर्स अकेली नहीं है। मारुति सुजुकी, महिंद्रा, वोल्वो, जीप, निसान सहित कार निर्माता हाल ही में कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर चुके हैं।
कीमतें
क्या होगी कारों की नई कीमत?
बढ़ोतरी के बाद टाटा टियागो 5.22 लाख से 7.67 लाख के बीच हो गई है, जबकि टाटा पंच 5.67 लाख से 9.48 लाख के बीच, टिगोर 5.82 से 8.44 लाख, टिगोर EV 12.24 से 13.39 लाख रुपये, अल्ट्रोज 6 से 10 लाख रुपये के बीच, टाटा नेक्सन 7.42 से 13.73 लाख रुपये और नेक्सन EV 14.54 लाख से 17.15 लाख रुपये के बीच मिलेगी।
दूसरी तरफ SUV के रूप में सफारी 15.02 से 23.30 लाख रुपये के बीच उपलब्ध है।
बिक्री
पिछले वित्तीय वर्ष अच्छी रही टाटा की बिक्री
वित्तीय वर्ष 2020-21 में टाटा ने 49 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी और यह कंपनी की अब तक की सबसे अधिक वार्षिक बिक्री भी है।
भारत के सबसे बड़े वाहन निर्माता ने 2022 की चौथी तिमाही में भी रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की।
टाटा मोटर्स ने अगले दो सालों में लंबी दूरी के EV पेश करने की भी योजना बनाई है और कथित तौर पर फोर्ड प्लांट में प्रति वर्ष दो लाख EV का निर्माण करने के लिए तैयार हैं।
छूट
इस महीने टाटा की इन गाड़ियों पर छूट भी मिल रही
अप्रैल महीने में टाटा मोटर्स अपनी गाड़ियों पर कई तरह के डिस्काउंट भी लेकर आई है।
इस महीने टाटा की गाड़ियों पर अधिकतम 45,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है। इसमें सबसे ज्यादा लाभ टाटा हैरियर पर है।
इसके अलावा टिगोर, टियागो, अल्ट्रोज, सफारी और नेक्सन जैसी गाड़ियों पर भी कई तरह की छूट दी गई है।
इन लाभों को नगद छूट, एक्सचेंज बेनेफिट और कॉर्पोरेट बोनस के रूप में प्राप्त किया जा सकता है।