
अब सिल्वर रंग में नहीं मिलेगी आपकी पसंदीदा टाटा नेक्सन EV, कंपनी ने बंद किया प्रोडक्शन
क्या है खबर?
टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक वाहन (EV) को खरीदते समय अब आपको कम रंग विकल्प मिलने वाले हैं।
कंपनी ने इसके खास सिल्वर रंग को बंद कर दिया है, जिसका मतलब है कि अब नेक्सन EV सिर्फ तीन रंगों- ग्लेशियर व्हाइट, सिग्नेचर टील ब्लू और डार्क एडिशन (मिडनाइट ब्लू) में उपलब्ध होगी।
बता दें कि नेक्सन EV को जनवरी, 2020 में लॉन्च किया गया था और महज दो सालों में इसके सिल्वर रंग को बंद करने का निर्णय लिया गया है।
जानकारी
नई शेड का कोई जिक्र नहीं
कंपनी ने फिलहाल यह साफ नहीं किया है कि इसकी जगह कोई नई शेड लेगी या नहीं। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसके बंद होने का कारण कम मांग हो सकती है। इसके अलावा नेक्सन EV कार में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
फीचर्स
नेक्सन EV में है 7.0 इंच का टचस्क्रीन
टाटा नेक्सन EV के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7.0-इंच का टचस्क्रीन दिया गया है, जिसमें इसके फिजिकल बटन और नॉब्स को यूनिट में से हटाकर टच-इंटरफेस लगाया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि पहले इसमें छह बटन और दो रोटरी नॉब थे जो AC वेंट के नीचे थे।
केबिन में नीले हाइलाइट्स, ऑफ-व्हाइट अपहोल्स्ट्री और ग्लॉस ब्लैक पैनल के साथ ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं।
बैटरी रेंज
मिलती है 30.2kWh की दमदार बैटरी
टाटा ने अपनी इस दमदार EV में 30.2kWh की बैटरी लगाई है।
यह कार को स्टार्ट होने के लिए 128.7bhp की अधिकमत पावर के साथ-साथ 245Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है।
साथ ही कार 9.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है।
एक बार फुल चार्ज होने पर यह 312 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
जानकारी
ज्यादा रेंज वाले नेक्सन EV पर काम कर रही कंपनी
हाल ही में यह जानकारी मिली है कि टाटा नेक्सन EV एक नए वेरिएंट पर काम कर रही है, जिसमें लंबी दूरी के लिए 40 kWh का बैटरी पैक मिलेगा। वहीं, मौजूदा मॉडल में 30.2 kWh की बैटरी दी गई है।
नए बैटरी पैक के साथ नेक्सन EV को 400 किलोमीटर की रेंज देने की उम्मीद है। साथ ही इससे कार का कुल वजन लगभग 100 किलो बढ़ गया है।
इसे साल 2022 के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा।
जानकारी
ये है नेक्सन EV की कीमत
टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक कार के शुरुआती मॉडल की कीमत भारत में 13.99 लाख रुपये है। वहीं, इसकी टॉप मॉडल की कीमत 16.40 लाख रुपये है। वहीं, इसके फ्यूल मॉडल की कीमत 7.3 लाख रुपये से शुरू होकर 13.35 लाख रुपये रुपये तक जाती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
नेक्सन फ्यूल कार में भी बंद हो चुका है सिल्वर रंग
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसी साल अक्टूबर में टाटा ने नेक्सन के फ्यूल इंजन वाले मॉडल से भी प्योर सिल्वर रंग को हटा दिया था।
इसके अलावा नेक्सन के फ्यूल इंजन मॉडल में इसके सिग्नेचर रंग टेक्टोनिक ब्लू को पहले ही हटाया जा चुका है।
इस तरह वर्तमान में नेक्सन केवल पांच रंगों- एटलस ब्लैक, फॉलीज ग्रीन, कैलगरी व्हाइट, फ्लेम रेड और डेटोना ग्रे में ही बाजार में उपलब्ध है।