
कम बजट में लेनी है ऑटोमैटिक कार? 7 लाख तक में मिल रहे ये धांसू मॉडल्स
क्या है खबर?
अगर आप एक ऑटोमैटिक कार की चाहत रखते हैं, लेकिन आपका बजट सात लाख रुपये से कम का है तो चिंता की कोई बात नहीं है।
भारत में मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स जैसे कई वाहन निर्माता हैं जिन्होंने ग्राहकों को सुविधा प्रदान करते हुए अपनी बजट कारों में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों चुनने का मौका दिया है।
इसलिए आज हम ऐसी ही कुछ ऑटोमैटिक कारों की लिस्ट लेकर आए हैं।
#1
टाटा टियागो: कीमत 6.09 लाख रुपये से शुरू
टाटा टियागो कार में BS6 मानकों को पुरा करने वाला 1.2 लीटर के 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 73PS की पावर जनरेट करने में सक्षम है।
इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ भी जोड़ा गया है।
बता दें कि कंपनी ने इसी साल अपनी टियागो को 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ CNG वेरिएंट में लॉन्च किया है।
कंपनी की मानें तो एक लीटर पेट्रोल में यह 22 किलोमीटर का माइलेज देती है।
#2
मारुति सुजुकी इग्निस: सात लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी की नई इग्निस को 1.2 लीटर वाले K12N इंजन के साथ लाया जाएगा, जो 90bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है।
वहीं, कार के मौजूदा वेरिएंट में 1.2 लीटर का K12M इंजन दिया गया है जो 83bhp की पावर जनरेट करता है।
इसके अलावा इग्निस सात लाख रुपये से कम के बजट में दो ऑटोमैटिक विकल्प डेल्टा AMT और जेटा AMT में उपलब्ध है, जो ड्यूल एयरबैग, इंजन इम्मोबिलाइजर और एंटी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स से लैस है।
#3
हुंडई सैंट्रो: 6.05 लाख रुपये से शुरू
हुंडई सैंट्रो कंपनी का इकलौता ऑटोमैटिक वेरिएंट है जो 6.05 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।
सैंट्रो स्पोर्ट AMT में 1.1लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल यूनिट का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह यूनिट 69PS की पावर और 99Nm की पीक टॉर्क का उत्पादन कर सकती है।
फीचर्स के मामले में इसमें 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर एसी वेंट, रियर पार्किंग कैमरा के साथ ड्राइवर-साइड एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर हैं।
#5
मारुति वैगनआर: 5.40 लाख रुपये से शुरू
2022 वैगनआर को 1.0 लीटर और 1.2 लीटर इंजन विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें ग्राहकों को कुल 13 ट्रिम्स मिलेंगे।
कार का पहला मॉडल 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है।
वहीं, दूसरा 1.2 लीटर इंजन का विकल्प मिलता है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के विकल्प के साथ आते हैं। 2022 वैगनआर फेसलिफ्ट के 1.0 लीटर पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत 5.40 लाख रुपये हैं।
#4
हुंडई ग्रैंड i10 निओस: कीमत 6.69 लाख रुपये
हुंडई ग्रैंड i10 निओस के वेरिएंट में हुंडई की 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट का इस्तेमाल किया गया है जो 83PS की पावर और 114Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है।
कार की मानक सुरक्षा में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं।
ग्रैंड i10 निओस के मैग्ना वेरिएंट का मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल छह लाख रुपये में उपलब्ध है। वहीं, ऑटोमैटिक वेरिएंट 6.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर है।