
2022 के मध्य तक आ रहा टाटा नेक्सन EV का नया वेरिएंट, मिलेगी ज्यादा बैटरी रेंज
क्या है खबर?
टाटा इन दिनों अपनी इलेक्ट्रिक कार नेक्सन के एक नए वेरिएंट पर काम कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई नेक्सन EV को ज्यादा बैटरी रेंज के साथ साल 2022 के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही नेक्सन EV के मौजूदा मॉडल में कई सारे बदलाव किए गए थे और अब पहले से ज्यादा दमदार वेरिएंट को लॉन्च करने की बात की जा रही है।
बैटरी रेंज
पहले से ज्यादा दमदार होगी बैटरी
टाटा नेक्सन के नए वेरिएंट में लंबी दूरी के लिए 40 kWh का बैटरी पैक मिलेगा जो कि वर्तमान मॉडल में 30.2 kWh है।
वहीं, बड़ी बैटरी को कार में फिक्स करने के लिए कंपनी को नेक्सन के फर्श को फिर से बनाना पड़ा है। इससे कार का कुल वजन लगभग 100 किलो बढ़ गया है।
इसके अलावा बड़े बैटरी पैक के साथ नेक्सन EV को 400 किलोमीटर की रेंज देने की उम्मीद है।
फीचर्स
हाल ही में नेक्सन के टचस्क्रीन में हुआ है बदलाव
कुछ समय पहले ही नेक्सन EV के 7.0-इंच टचस्क्रीन में बदलाव हुआ था।
नए अपडेट में इसके फिजिकल बटन और नॉब्स को यूनिट में से हटा दिया गया है और अब यह केवल टच-इंटरफेस पर चलेगी।
जानकारी के लिए बता दें कि पहले इसमें छह बटन और दो रोटरी नॉब थे जो AC वेंट के नीचे थे।
हालांकि, बाकी केबिन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमे पहले की तरह नीले हाइलाइट्स, ऑफ-व्हाइट अपहोल्स्ट्री और ग्लॉस ब्लैक पैनल मिलते हैं।
डिजाइन
नेक्सन EV को मिलते हैं डुअल-टोन
नेक्सन EV के लुक की बात करें तो इसमें शानदार अपडेटेड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
ये R16 आकार में आते हैं और इनमें डुअल-टोन फाइव-स्पोक डिजाइन को जोड़ा गया है।
कार के एक्सटीरीयर की बात करें इसमें पांच कलर ऑप्शन- कैलगरी व्हाइट, फ्लेम रेड, प्योर सिल्वर, डेटोना ग्रे और फोलिज ग्रीन को रखा गया है।
वहीं, नेक्सन EV में स्टैंडर्ड नेक्सन के हनीकॉम्ब के बजाय ब्लैंक्ड-आउट फ्रंट-ग्रिल को भी रखा गया है।
जानकारी
ये है नेक्सन EV की कीमत
टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक कार के शुरुआती मॉडल की कीमत भारत में 13.99 लाख रुपये है। वहीं, इसकी टॉप मॉडल की कीमत 16.40 लाख रुपये है। वहीं, इसके फ्यूल मॉडल की कीमत 7.3 लाख रुपये से शुरू होकर 13.35 लाख रुपये रुपये तक जाती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
जल्द आ सकता नेक्सन का हाइब्रिड इंजन विकल्प
इन दिनों टाटा नेक्सन के एक नए वेरिएंट को भारतीय सड़कों पर टेस्ट करते देखा गया है।
2018 में आई रिपोर्ट में कहा गया था कि टाटा मोटर्स नेक्सन के लिए एक हाइब्रिड सिस्टम पर काम कर रही है।
इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह एक हाइब्रिड पेट्रोल इंजन वाली SUV होगी। संभावना है कि नई नेक्सन एक माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आ सकती है। हालांकि, इसके एक CNG मॉडल होने की संभावना भी है।