Page Loader
टाटा की EV सेगमेंट में जोरदार तैयारी, इस साल करेगी 80,000 इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण
80,000 EVs का उत्पादन करेगी टाटा

टाटा की EV सेगमेंट में जोरदार तैयारी, इस साल करेगी 80,000 इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण

Apr 29, 2022
01:30 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में कमर कसते हुए दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स को उम्मीद है कि इस वित्तीय वर्ष में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के वार्षिक उत्पादन को 80,000 से अधिक यूनिट्स तक बढ़ा दिया जाएगा। बता दें कि कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष में कुल 19,000 यूनिट्स बनाई और बेची थी। हालांकि, टाटा ने उत्पादन योजनाओं पर कहने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि EV आपूर्ति की बढ़ती मांग के कारण इसकी बिक्री भी तेजी से बढ़ रही है।

योजना

2026 तक लाने वाली है 10 EV मॉडल्स

टाटा ने पिछले साल ही मार्च, 2026 तक 10 EV मॉडल लॉन्च करने की योजना की घोषणा की थी, जिसमें नए वाहन, संबंधित प्रौद्योगिकी और बुनियादी ढांचे पर लगभग दो बिलियन डॉलर (लगभग 153 अरब रुपये) का निवेश किया गया है। गौरतलब है कि टाटा भारतीय EV बाजार में 90 प्रतिशत शेयर साझा करती है। हालांकि, यह देश की लगभग 30 लाख वाहनों की वार्षिक बिक्री का केवल 1 प्रतिशत ही है।

प्रक्रिया

दो चरणों में होगा काम

पूरी योजना को दो चरणों में बांटा गया है, जिसमें पहले चरण में दो EV, नेक्सन और एक अन्य मॉडल को पेश किया जाएगा। इन दोनों ही मॉडलों को मौजूदा दहन इंजन प्लेटफॉर्म का उपयोग करके बनाया जा रहा है। वहीं, दूसरे चरण में बड़ी बैटरी और लंबी ड्राइविंग रेंज के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के लिए एक नए प्लेटफॉर्म को बनाया जा रहा है। इन कारों के लगभग दो सालों में बाजार में आने की उम्मीद है।

मुनाफा

हो सकता है 5,000 करोड़ रुपये का लाभ

कंपनी ने पहले ही अपने वेंडरों को बता दिया है कि वह इस साल 50,000 यूनिट्स और आने वाले सालों में 1.2 लाख से 1.5 लाख यूनिट्स का उत्पादन करेगी। अनुमान है कि अगर टाटा इस लक्ष्य को पूरा कर लेती है, तो EV व्यवसाय में वित्तीय वर्ष 2023 में टाटा मोटर्स को 5,000 करोड़ रुपये का लाभ हो सकता है। इस तरह टाटा आने वाले सालों में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में मजबूत दावेदार बन सकती है।

बिक्री

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

जानकारी के लिए आपको बता दें कि टाटा नेक्सन EV भारत बाजार में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों में से एक है। फरवरी में टाटा मोटर्स ने नेक्सन EV की 2,264 यूनिट बेची है। यह फरवरी, 2021 में बेची गयी 434 यूनिट की तुलना में यह 421 प्रतिशत अधिक है, जिससे फरवरी की टॉप EV लिस्ट में इसका नाम सबसे पहले आता है। वहीं, अब तक इसकी 13,500 से अधिक यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है।