अगले साल कई दमदार गाड़ियां लेकर आ रही टाटा, इन पर रहेगी खास नजर
टाटा मोटर्स को भारत में बिक्री में काफी सफलता मिली है। भारतीय बाजार में बिक्री के मामले में कंपनी तीसरे स्थान पर है और अपनी कारों की 'न्यू फॉरएवर' रेंज की मदद यह दूसरे स्थान पर भी पहुंच सकती है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह भारत में कई नए मॉडल पेश करेगी, जिसमें इलेक्ट्रिक और ईधन दोनों वाहन शामिल हैं। तो आइये जानते हैं उन गाड़ियों के बारे में जिन्हे कंपनी आगे साल लॉन्च करेगी।
टाटा पंच टर्बो डीजल और पेट्रोल
भारत में टाटा पंच को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया है और इसकी जबरदस्त बिक्री हो रही है। फिलहाल इस माइक्रो-SUV को केवल एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है, लेकिन जल्द कंपनी इसे दूसरे इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो पंच को दो नए इंजनों के विकल्प के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें एक 1.5-लीटर टर्बो-डीजल और एक 1.2L टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प मिल सकता है।
टाटा अल्ट्रोज EV
टाटा मोटर्स अगले साल की अंत तक भारतीय बाजार में अपनी अल्ट्रोज को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है। अल्ट्रोज के केबिन में डुअल-टोन डैशबोर्ड, पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और की-लेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। साथ ही कार ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर और चाइल्ड सीट माउंट्स जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे।
नई टाटा नेक्सन EV
टाटा इन दिनों अपनी इलेक्ट्रिक कार नेक्सन के एक नए वेरिएंट पर काम कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई नेक्सन EV को ज्यादा बैटरी रेंज के साथ साल 2022 के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा। टाटा नेक्सन के नए वेरिएंट में लंबी दूरी के लिए 40 kWh का बैटरी पैक मिलेगा जो कि वर्तमान मॉडल में 30.2 kWh है। नेक्सन के एक नए वेरिएंट को भारतीय सड़कों पर टेस्ट करते देखा गया है।
टाटा टियागो और टिगोर का CNG वेरिएंट
पैसेंजर वाहन सेगमेंट में खुद को मजबूत करने के लिए टाटा मोटर्स जनवरी 2022 में टाटा टियागो और टिगोर का CNG वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। दोनों गाड़ियों में एक जैसा ही इंजन दिया जायेगा। इनमें 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 86bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। टाटा मोटर्स अपनी 10 लाख रुपये से कम कीमत की कारों में CNG विकल्प लॉन्च करने की योजना भी बना रही है।
टाटा हैरियर पेट्रोल
टाटा मोटर्स पिछले काफी समय से हैरियर के पेट्रोल वर्जन को लॉन्च करने की योजना बना रही है। वर्तमान में SUV केवल 2.0-लीटर के टर्बो-डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। इस सेगमेंट के कार को खूब पसंद किया जाता है और माना जा रहा है कि नए वेरिएंट के लॉन्च हो जाने से कंपनी को अपने बिक्री को बढाने में मदद मिलेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें चार सिलेंडर वाला तुरंबो पेट्रोल इंजन मिल सकता है।
हाइब्रिड इंजन के साथ टाटा नेक्सन
इन दिनों टाटा नेक्सन के एक नए वेरिएंट को भारतीय सड़कों पर टेस्ट करते देखा गया है। एक रिपोर्ट में कहा गया था कि टाटा मोटर्स नेक्सन के लिए एक हाइब्रिड सिस्टम पर काम कर रही है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह एक हाइब्रिड पेट्रोल इंजन वाली SUV होगी। संभावना है कि नई नेक्सन एक माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आ सकती है। हालांकि, इसके एक CNG मॉडल होने की संभावना भी है।