Page Loader
हरियाणाः कोहरे के कारण झज्जर में आपस में टकराईं 50 गाड़ियां, 7 की मौत, कई घायल

हरियाणाः कोहरे के कारण झज्जर में आपस में टकराईं 50 गाड़ियां, 7 की मौत, कई घायल

Dec 24, 2018
01:09 pm

क्या है खबर?

हरियाणा के झज्जर के पास आज सुबह कोहरे की वजह से बड़ा सड़क हादसा हुआ है। रोहतक-रेवाड़ी हाइवे पर कोहरे के कारण लगभग 50 गाड़ियां आपस में टकरा गई। खबरों के मुताबिक, इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। कोहरे में दृश्यता कम होने से वाहन चालकों को काफी मुश्किलें हो रही हैं।

हादसे

पूरे हरियाणा में कोहरे का प्रकोप जारी

झज्जर के अलावा हरियाणा में दूसरी कई जगहों पर भी सड़क हादसे हुए हैं। हिसार में एक ही जगह आठ वाहनों की टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोग घायल हुए। इसके अलावा पानीपत में पेप्सी पुल पर 8 वाहन आपस में टकरा गए। सोनीपत में 4 जगहों पर 7 वाहन भिड़े, इनमें दो की मौत हुई है। करनाल मेें 3 जगह हुए हादसों में कुल 16 वाहन टकरा गए, इसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है।

ट्विटर पोस्ट

घटनास्थल का वीडियो

कोहरा

कोहरे के कारण हर साल होते हैं ऐसे हादसे

उत्तर भारत में सर्दी आते ही ऐसे हादसों की संख्या में इजाफा हो जाता है। हर साल कोहरे की वजह से होने वाले सड़क हादसों में सैंकड़ों लोगों की जानें जाती हैं। इस साल भी कोहरे ने दस्तक दे दी है। अब सड़कों पर फैली धुंध की चादर में थोड़ी दूर देखना भी काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए जरूरी है कि कोहरे में गाड़ी चलाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें।

सावधानी

कोहरे में गाड़ी चलाते वक्त बरतें ये सावधानियां

कोहरे में दृश्यता कम होती है। इसलिए गाड़ी की रफ्तार धीमी रखें और अपनी साइड में ही चलें। कोहरे में ड्राइव करते समय फॉग लाइट हमेशा चालू और हेडलैंप को लो-बीम पर रखें। कार के चारों इंडिकेटर ऑन रखें, इससे दूसरे वाहनों को आपके वाहन के बारे में पता चलता है। विंडस्क्रीन को साफ रखें और यह भी चेक कर लें कि कार के वाइपर काम कर रहे हैं या नहीं। गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट पहनना कभी न भूलें।