लंबे इंतजार के बाद जून में लॉन्च होंगी महिंद्रा स्कॉर्पियो समेत ये गाड़ियां
क्या है खबर?
ऑटोमोबाइल कंपनियां (Auto companies) ग्राहकों को लुभाने के लिये बाजार में हर महीने नई कारें (Latest cars) लेकर आती रहती हैं।
यह साल लगभग आधा बीत गया है और इस दौरान कई नई गाड़ियां देखने को मिली हैं।
हालांकि, कुछ गाड़ियां ऐसी भी हैं, जिनका महीनों से इंतजार हो रहा है और जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है। आज हम ऐसी ही गाड़ियों की बात करेंगे, जो लंबे इंतजार के बाद अगले महीने लॉन्च होने को तैयार हैं।
#1
अधिक प्रीमियम होगी नई महिंद्रा स्कॉर्पियो
महिंद्रा स्कॉर्पियो की तीसरी जनरेशन का मॉडल लंबे इंतजार के बाद 27 जून, 2022 को लॉन्च होने को तैयार है।
कंपनी इस SUV को पूरी तरह एक नये लुक के साथ लाई है और इसे महिंद्रा स्कॉर्पियो-N नाम दिया गया है।
खबरें हैं कि महिंद्रा स्कॉर्पियो-N में 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर का टर्बो डीजल इंजन होगा।
ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेंगे और इसे ऑल-व्हील (4X4) ड्राइव सिस्टम भी दिया जाएगा।
#2
आधुनिक फीचर्स के साथ नई जनरेशन मारुति ब्रेजा
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के सेकंड जनरेशन वेरिएंट को कई नए फीचर्स के साथ बाजार में लाने के लिये कंपनी पिछले साल से ही इस पर काम कर रही है।
खबरों के अनुसार कंपनी ने इसकी फ्रंट ग्रिल में बड़ा बदलाव किया है, क्योंकि ग्राहकों ने इसकी ग्रिल को बाजार में सबसे ज्यादा बदलवाया था।
मारुति इसे पेट्रोल और CNG दोनों विकल्प के साथ बाजार में ला रही है।
इसकी एक्स शोरूम कीमत आठ लाख रुपये होने की उम्मीद है।
#3
55 लाख रुपये हो सकती है किआ EV6 की कीमत
किआ EV6 के रुप में भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लेकर आ रही है।
दक्षिण कोरियाई ऑटोमोबाइल निर्माता किआ मोटर्स पहले ही जाहिर कर चुकी है की यह कार भारत में पूर्ण निर्मित इकाई (CBU) रुप में ही आयात की जायेगी।
इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर में 77.4kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है। इसके बैटरी पैक को अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग के जरिये 4.5 मिनट से भी कम समय में 100 किलोमीटर रेज तक चार्ज किया जा सकेगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
आने वाले महीनों में कई नई गाड़ियां लॉन्च होने को लाइनअप में हैं, जैसे नई मारुति और टोयोटा की मिड-साइज SUV, अपडेटेड हुंडई क्रेटा, आयोनिक-5। ग्रेट वॉल मोटर्स (GWM) भी इस साल के अंत तक भारतीय बाजार में अपनी SUVs के साथ दस्तक देगी।