दिल्ली: पहले सब इंस्पेक्टर ने महिला को कार से मारी टक्कर, फिर भागने के लिए कुचला
क्या है खबर?
देश में पुलिस को रक्षक का दर्जा दिया गया है। कोई हादसा या घटना होने पर सबसे पहले पुलिस ही मौके पर पहुंचती है और लोगों को राहत प्रदान करती है, लेकिन राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को ऐसी घटना सामने आई है, जिसने पुलिस की छवि का दागदार कर दिया है।
दरअसल, गाजीपुर इलाके में एक सब इंस्पेक्टर ने कार से एक वृद्ध महिला को ना केवल टक्कर मारी, बल्कि वहां भागने के लिए उसे अपनी कार से रौंद दिया।
घटना
लोगों के वृद्धा को उठाते समय सब इंस्पेक्टर ने चढ़ाई कार
पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस की PCR यूनिट में तैनात सब इंस्पेक्टर योगेंद्र कुमार (56) शुक्रवार शाम को अपनी कार से गाजीपुर के चिल्ला गांव से होकर गुजर रहा था। उसी दौरान एक वृद्ध महिला उसकी कार के सामने आ जाती है और टक्कर लगने के बाद वह सड़क पर गिर गई।
आस-पास के लोग महिला को उठाने के लिए दौड़ते हैं, लेकिन उसी दौरान सब इंस्पेक्टर महिला के ऊपर से कार चढ़ाता हुआ आगे निकल जाता है।
जानकारी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा घटना का वीडियो
यह पूरी घटना वहां एक मकान के बाहर लगे CCTV में कैद हो गई और किसी ने उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि सब इंस्पेक्टर महिला को बचाने की जगह उसे रौंदता हुआ निकल रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें घटना का पूरा वीडियो
@DelhiPolice @ndtvindia
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) July 4, 2020
दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर योगेंद्र ने चिल्ला गांव में अपनी कार से न सिर्फ एक बुज़ुर्ग महिला को कुचला,बल्कि भगाने की फिराक में दुबारा कार चढ़ा दी,पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,घायल महिला अस्पताल में भर्ती है pic.twitter.com/exgmzehGQT
नशा
घटना के दौरान शराब के नशे में था आरोपी सब इंस्पेक्टर
पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान आरोपी सब इंस्पेक्टर योगेंद्र कुमार ने शराब पी रखी थीं। यही कारण था कि उसने महिला पर कार चढ़ा दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 337 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
हालांकि, पुलिस ने अभी तक उसके खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा नहीं जोड़ी है। इस पर पुलिस जांच की बात कह रही है।
उपचार
घायल महिला का अस्पताल में चल रहा उपचार
पुलिस ने बताया कि आरोपी सब इंस्पेक्टर द्वारा पहले टक्कर मारने और फिर उस पर कार चढ़ाने के कारण वृद्ध महिला को गंभीर चोटें आई हैं। उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वर्तमान में महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है।
वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि पुलिसकर्मी ने टक्कर लगने के बाद जानबूझकर महिला पर कार चढ़ाई है।