टेस्टिंग के दौरान नजर आई नई टाटा नेक्सन, हो सकती है हाइब्रिड इंजन से लैस
इन दिनों टाटा नेक्सन के एक नए वेरिएंट को भारतीय सड़कों पर टेस्ट करते देखा गया है। 2018 में आई रिपोर्ट में कहा गया था कि टाटा मोटर्स नेक्सन के लिए एक हाइब्रिड सिस्टम पर काम कर रही है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह एक हाइब्रिड पेट्रोल इंजन वाली SUV होगी। हालांकि, CNG कारों में टाटा के हाल ही में किए गए निवेश से इसके एक CNG मॉडल होने की संभावना भी है।
SUV में हो सकता है माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन
यह अभी तक साफ नहीं है कि टाटा एक मजबूत हाइब्रिड सिस्टम का इस्तेमाल करने वाली है या माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा, लेकिन सब-4-मीटर SUV सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए यह संभावना है कि नई नेक्सन एक माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आ सकती है। आपको बता दें कि एक मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन की कीमत ज्यादा होती है, जो नेक्सन की कीमतों को काफी बढ़ा सकती है। इस कारण इसके माइल्ड-हाइब्रिड के आने की उम्मीद है।
वर्तमान में टर्बो इंजन के साथ आती है नेक्सन
मौजूदा समय में टाटा नेक्सन दो इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसमें इसमें पहला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जबकि दूसरा 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन है। नेक्सन पेट्रोल वेरिएंट 5,500rpm पर 120PS की पावर और 1,750 से 4,000rpm पर 170Nm का टॉर्क बनाता है। वहीं, डीजल वेरिएंट 4,000rpm पर 110PS की पावर और 1,500 से 2,750rpm पर 260Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजनों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स भी दिए गए हैं।
यह है नेक्सन की मौजूदा कीमत
नेक्सन की कीमत 7.3 लाख रुपये से शुरू होकर 13.35 लाख रुपये रुपये तक जाती है। ये दोनों ही कीमतें एक्स-शोरूम हैं। दूसरी तरफ अपने सेगमेंट में यह महिंद्रा XUV300, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट और निसान मैग्नाइट को टक्कर देती है।
CNG गाड़ियों पर भी है निवेश की योजना
टाटा मोटर्स अपनी 10 लाख रुपये से कम कीमत की कारों में CNG विकल्प लॉन्च करने की योजना भी बना रही है। टाटा अपनी पहली CNG कार अगले साल लॉन्च करेगी। उसके बाद CNG विकल्पों के रूप में टिगोर, अल्ट्रोज और नेक्सन को पेश किए जाने की संभावना है। आपको बता दें की सब-4-मीटर गाड़ियों में SUV सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला सेगमेंट है, वहीं नेक्सन EV देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है।