ओला स्कूटर का बुरा हाल! किसी ने लगाई आग तो किसी ने गधे से बांधकर घुमाया
पिछले कुछ हफ्तों से इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं। दूसरी तरफ इनकी खराब परफॉरमेंस से कई इलेक्ट्रिक स्कूटर मालिक काफी परेशान हैं। अब तमिलनाडु का एक शख्स अपने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में आ रहे खराबी और कंपनी से मदद ना मिलने पर इतना नाराज हुआ कि उसने अपने स्कूटर पर पेट्रोल छिड़क कर आग ही लगा दी। वहीं, महाराष्ट्र में एक शख्स ने अपने ओला स्कूटर को गधे से बांधकर कंपनी का विरोध किया।
क्या है पूरा मामला?
तमिलनाडु के आंबूर शहर के रहने वाले पृथ्वीराज गोपीनाथ का दावा है कि उनके स्कूटर की बैटरी अचानक से डिस्चार्ज हो गई। उन्होंने कंपनी को ईमेल लिखकर स्कूटर में चौथी बार आई खराबी और शिकायत के बारे में बताया। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा, "स्कूटर की बैटरी 20 प्रतिशत चार्ज थी और फिर अचनाक से 0 प्रतिशत हो गई।" उन्होंने आगे बताया कि उन्हें कस्टमर केयर की तरफ से भी कोई जवाब नहीं मिला।
ट्वीटर पर वायरल हो रहा यह वीडियो
इस वजह से लगाई आग
पृथ्वीराज की स्कूटर अचनाक खराब हो गया। उन्होंने कंपनी से स्कूटर को वहीं छोड़ने और मैकेनिक को भेजने का आग्रह किया। हालांकि, कंपनी ने उन्हें 5 बजे तक रुकने को कहा। इस बात से उन्हें बेहद नाराजगी हुई और उन्होंने अपने सहयोगी से पेट्रोल मंगा कर इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगा दी। साथ ही उन्होंने इस वीडियो और जलती स्कूटर की तस्वीर को ट्वीटर पर भी शेयर किया। इस वीडियो पर कई लोगो ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को गधे से खिंचवाने का मामला भी आया सामने
महाराष्ट्र के बीड़ जिले के रहने वाले सचिन गिट्टे ने आरोप लगाया है कि डिलीवरी के छह महीने बाद ही उनके इलेक्ट्रिक स्कूटर ने काम करना बंद कर दिया। सचिन ने ओला इलेक्ट्रिक के साथ अपनी निराशा जाहिर करने के लिए विरोध प्रदर्शन का अनोखा तरीक अपनाया। उन्होंने अपने स्कूटर को एक गधे से बांध दिया, जिसके बाद गिट्टे ने अपने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को पूरे शहर में घुमाया और लोगों से निर्माता पर भरोसा ना करने के लिए कहा।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
हाल ही में दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाओं को देखते हुए सड़क परिवहन मंत्रालय ने नये दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों को बाजार में उतारने पर रोक लगा दी है। मंत्रालय के अनुसार, जब तक आग लगने की इन घटनाओं की जांच नहीं हो जाती है, तब तक कोई भी कंपनी नया इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लॉन्च नहीं करेगी। बता दें कि इस मामले में सरकार पहले ही जांच के आदेश दे चुकी है।