भारत में अगले साल से कारों में शुरू होगा स्मार्टफोन युग, रिपोर्ट में किया यह दावा
भारत अगले साल से कारों के लिए एक परिवर्तनकारी 'स्मार्टफोन युग' की शुरुआत करने जा रहा है। टेकआर्क की इंडिया कनेक्टेड कंज्यूमर रिपोर्ट 2025 के नवीनतम निष्कर्षों के अनुसार, कारों में अगले साल से 5G M2M कनेक्टिविटी और उन्नत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक की शुरुआत होगी। इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑटोमोटिव क्षेत्र 2025 में 4G कनेक्टिविटी को छोड़ेगा और नवीनतम 5G सेल्युलर तकनीक का उपयोग करेगा।
चालकों को मिलेगा रियल टाइम डाटा
रिपोर्ट में पाया गया कि उपभोक्ता बहुत सारे स्मार्ट उपकरणों के बजाय सुविधाओं, गुणवत्ता और अनुभव के संदर्भ में पैसा खर्च करने में रुचि रखते हैं। इसमें कहा गया है कि 2025 में यात्री कारें 5G M2M कनेक्टिविटी, ऑन-डिवाइस AI और क्लाउड कनेक्टिविटी से लैस होंगी, जिससे विभिन्न मूल्य खंडों में उन्नत तकनीकें सुलभ हो जाएंगी। साथ ही इन-व्हीकल कंप्यूटिंग और AI, क्लाउड एप्लिकेशन के साथ कारों के आवश्यक घटक बन जाएंगे, जिससे ड्राइवर्स को रियल टाइम डाटा मिलेगा।
इन ऐप्स का मिलेगा सपोर्ट
इसके साथ ही गाड़ियों में कुछ ऐसी एप्लिकेशन मिलेंगी, जिनका उपयोग उपभोक्ता ड्राइविंग करते समय कर सकेंगे। इनमें ऑडियो/वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए संचार ऐप, OTT मनोरंजन ऐप, म्यूजिक स्ट्रीमिंग, पॉडकास्ट, ऑनलाइन शॉपिंग, वाहन रखरखाव और सर्विसिंग जैसी ऐप शामिल हैं। 20 लाख रुपये और उससे अधिक कीमत वाली अधिकांश कारों में ये तकनीकें मानक के रूप में होंगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि देश अगले कुछ सालों में वैश्विक 5G M2M बाजार में अग्रणी बनने की ओर अग्रसर है।