स्कोडा कोडियाक की ऑनलाइन बुकिंग पर लगी रोक हटी, डीलरशिप पर भी करा सकते हैं बुक
स्कोडा ने भारतीय बाजार में अपनी SUV कोडियाक के लिए ऑनलाइन बुकिंग पर लगी अस्थायी रोक को हटा दिया है। ऐसे में अब ग्राहक 2024 स्कोडा कोडियाक को कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं। कंपनी ने कहा कि यह रोक एक टेक्नीकल दिक्कत की वजह से लगी थी। बता दें, यह SUV केवल L&K वेरिएंट में 4 रंग विकल्पों- लावा ब्लू, मून व्हाइट, मैजिक ब्लैक और ग्रेफाइट ग्रे में आती है।
इन सुविधाओं के साथ आती है कोडियाक
स्कोडा कोडियाक के इंटीरियर में एक शानदार केबिन दिया है, जिसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलती है। इसके अलावा यह पैनोरमिक सनरूफ, तीन-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, प्रीमियम 12-स्पीकर कैंटन साउंड सिस्टम, रेन-सेंसिंग वाइपर, एक वायरलेस फोन चार्जर, पावर्ड फ्रंट सीट्स और क्रूज कंट्रोल के साथ आती है। सुरक्षा के लिए 9 एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा और पार्क असिस्ट की सुविधा है।
स्कोडा कोडियाक की कीमत: 39.99 लाख रुपये
इस 7-सीटर SUV में 2-लीटर, TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 190ps की पावर और 320Nm टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 7-स्पीड ड्यूल क्लच (DSG) गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और यह ऑल-व्हील ड्राइव के साथ आती है। स्कोडा कोडियाक 12.78 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसकी कीमत 39.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह जीप मेरिडियन, MG ग्लॉस्टर, टोयोटा फॉर्च्यूनर, फॉक्सवैगन टिगुआन और सिट्रोन C5 एयरक्रॉस जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है।