वोडाफोन-आइडिया यूजर्स 5G नेटवर्क अपग्रेड के नाम पर साइबर फ्रॉड का हो सकते हैं शिकार
भारत में 5G रोल आउट शुरू होते ही साइबर जालसाज यूजर्स को 5G कनेक्टिविटी उपयोग करने के बदले उनका व्यक्तिगत डाटा चुराने की कोशिश कर रहे हैं। नया मामला वोडाफोन-आइडिया (Vi) के ग्राहकों से जुड़ा है, जहां जालसाज यूजर्स को 5G नेटवर्क अपग्रेड करने के लिए मैसेज भेज रहे हैं। इस मैसेज के जरिये जालसाज यूजर्स को एक लिंक पर क्लिक करने के लिए कहते हैं और इससे वह यूजर्स का व्यक्तिगत डाटा चोरी कर लेते हैं।
आपका पैसा भी चुरा सकते हैं जालसाज
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, वोडाफोन-आइडिया ग्राहकों को व्हाट्सऐप पर टेलीकॉम कंपनियों के रूप में जालसाजों का मैसेज मिल रहा है, इस मैसेज में यूजर्स को एक लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है। ये लिंक एक पेटीएम खाते से जुड़ा हुआ है जिससे जालसाज यूजर्स के व्यक्तिगत डाटा के साथ-साथ उनका पैसा भी चुरा सकते हैं। बता दें, वोडाफोन-आइडिया ने अभी तक भारत में अपने 5G सेवाओं को रोलआउट नहीं किया है।