गूगल वर्कस्पेस सूट में जोड़ रही जेमिनी चैटबॉट, यूजर्स का काम होगा आसान
टेक दिग्गज कंपनी गूगल अपने विभिन्न प्लेटफॉर्म में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट जेमिनी को जोड़ रही है। इसी सिलसिले में अब कंपनी जेमिनी को वर्कस्पेस सूट में भी जोड़ रही है, जिससे चैटबॉट के यूजर्स की संख्या में लाखों की वृद्धि हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, जेमिनी ऐप इस साल के अंत से वर्कस्पेस बिजनेस, के एंटरप्राइज और फ्रंटलाइन योजनाओं में एक बेस फीचर होगी, जिससे यूजर्स को इनके लिए अलग से जेमिनी नहीं खरीदना पड़ेगा।
यूजर्स की गोपनीयता रहेगी सुरक्षित
गूगल ने कहा है कि वर्कस्पेस सूट में जेमिनी के जुड़ने से यूजर्स की गोपनीयता पर कोई असर नहीं होगा, क्योंकि जेमिनी जीमेल और डॉक्स जैसी अन्य मुख्य वर्कस्पेस सेवाओं के समान ही एंटरप्राइज शर्तों का पालन करेगी। कंपनी ने यह भी कहा है कि वह अपने जेमिनी AI मॉडल को प्रशिक्षित करने और बेहतर बनाने के लिए कंपनी के डाटा, जनरेट किए गए रिस्पॉन्स या यूजर्स में संकेतों का उपयोग नहीं करेगी।
वर्कस्पेस में मिलेगा नया टूल
यूजर्स की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए कंपनी गूगल वर्कस्पेस सूट में एक नया सिक्योरिटी एडवाइजर टूल जोड़ने वाली है। यह टूल आने वाले हफ्तों में वर्कस्पेस के भुगतान करने वाले ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। इस सुरक्षा टूल को सीधे व्यवस्थापक के इनबॉक्स में जानकारी देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें गूगल क्रोम, जीमेल और गूगल ड्राइव के लिए कई तरह की सुरक्षित ब्राउजिंग और डाटा सुरक्षा फीचर शामिल हैं।