Page Loader
बिना इंटरनेट के ताली बजाते ही मिल जाएगा साइलेंट मोड पर गुम हुआ फोन, जानिए कैसे
व्हिसिल फोन फाइंडर ऐप सीटी बजाते ही साइलेंट मोड पर गुम फाेन का पता लग सकती है (तस्वीर: एक्स/@Th3AmazingThing)

बिना इंटरनेट के ताली बजाते ही मिल जाएगा साइलेंट मोड पर गुम हुआ फोन, जानिए कैसे

Aug 18, 2024
07:12 pm

क्या है खबर?

कई बार ऐसा होता है कि आप मोबाइल पर आ रही रिंग से परेशान होकर उसे साइलेंट मोड पर कर देते हैं। ऐसे में आप फोन को कहीं रखकर भूल जाएं तो उसे ढूंढना मुश्किल हो जाता है। इस स्थिति में दूसरे फोन से रिंग करके भी पता नहीं लगाया जा सकता। आपकी परेशानी दूर करने के लिए हम 2 कमाल की मोबाइल ऐप्स बता रहे हैं, जिनसे फोन सीटी और ताली बजाते ही खुद अपना पता बता देगा।

व्हिसिल फोन फाइंडर

सीटी बजाते ही साउंड करने लगेगा फोन 

व्हिसिल फोन फाइंडर एक ऐसा कमाल का ऐप है, जो मिनटों में गुम हुए फोन का पता लगा लेगा। आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इंस्टॉल कर लें। जब आपका फोन साइलेंट मोड पर कहीं गुम हो जाए तो बस आपको सीटी बजानी है। आपका फोन जहां कहीं भी रखा है, वहां साउंड करने लगेगा और फोन में कैमरा लाइट भी ब्राइट हो जाएगी। ऐसे में आप आप अंधेरे में भी आसानी से मोबाइल ढूंढ पाएंगे।

क्लैप टू फाइंड

बिना इंटरनेट काम करेगी यह ऐप 

क्लैप टू फाइंड ऐप साइलेंट मोड पर गुम हुए फोन को खोजने में काफी मददगार है। इसके लिए इंटरनेट की भी जरूरत नहीं पड़ती और यह बिना मोबाइल डाटा या वाई-फाई काम करती है। गूगल प्ले स्टोर से ऐप को डाउनलोड कर बताए गए स्टेप्स के जरिये सेट कर लें। जब भी आपका फोन साइलेंट मोड पर गुम होगा, तब आपको केवल ताली बजानी है। ऐसा करते ही फोन रिंग करने लगेगा, जिसे आप आसानी से ढूंढ सकते हैं।