एयरटेल ने लॉन्च किया देश का पहला AI-संचालित स्पैम डिटेक्शन टूल
टेलीकॉम दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल ने भारत के पहले नेटवर्क-आधारित स्पैम डिटेक्शन टूल को लॉन्च किया है, जो कॉल और SMS दोनों को फिल्टर करेगा। यह नया टूल अपने ग्राहकों के लिए स्पैम कॉल और मैसेज की समस्या को दूर रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करता है। इस टूल के आने से अब एयरटेल के ग्राहकों को परेशान करने वाले मैसेज और कॉल से छुटकारा मिल जाएगा। इससे साइबर अपराध पर भी लगाम लगाया जा सकेगा।
कैसे काम करता है स्पैम डिटेक्शन टूल?
एयरटेल द्वारा बनाया गया स्पैम डिटेक्शन टूल कॉल और SMS को संदिग्ध स्पैम के रूप में पहचानने और वर्गीकृत करने के लिए एक AI एल्गोरिदम का उपयोग करता है। कंपनी ने बताया है कि उसका टूल 2 मिलीसेकंड में हर दिन 1.5 अरब मैसेज और 2.5 अरब कॉल प्रोसेस करता है। बता दें कि नया टूल निःशुल्क है और सभी एयरटेल ग्राहकों के लिए बिना सेवा अनुरोध किए या ऐप डाउनलोड किए अपने आप सक्रिय हो जाएगा।
एयरटेल के CEO ने टूल को लेकर क्या कहा?
भारती एयरटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) गोपाल विट्टल ने कहा, "स्पैम ग्राहकों के लिए एक खतरा बन गया है। हमने पिछले 12 महीनों में इसे व्यापक रूप से हल करने में बिताया है। आज एक मील का पत्थर है, क्योंकि हम देश का पहला AI-संचालित स्पैम मुक्त नेटवर्क लॉन्च कर रहे हैं, जो हमारे ग्राहकों को घुसपैठ और अवांछित संचार के निरंतर हमले से बचाएगा।" यह टूल संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से भी यूजर्स को रोकेगा।